कांवड़ यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को तैयार जिला पंचायत

नागरिक ब्यूरो

हरिद्वार। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा है कि श्रवण मास में शिवभक्तों की सेवा करने के लिए जिला पंचायत ने अपनी तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि सभी निर्धारित स्थानों पर शौचालय स्थापित कर दिए गए हैं, पेयजल की वयवस्था कर दी गई है और स्नान की सुविधाएं स्थापित कर दी गई हैं। इसके साथ ही व्यवस्था को 24 घंटे सुचारू बनाए रखने के लिए कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।

इस संवाददाता के साथ अनौपचारिक भेंट में किरण चौधरी ने कहा कि अब 5 अगस्त तक का समय शिवभक्तों की सेवा के लिए आरक्षित है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने जिला पंचायत के लिए मुख्य रूप से कांवड़ यात्रा मार्ग पर मार्ग प्रकाश, शौचालय और स्नान की व्यवस्था की जिम्मेदारी निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला पंचायत ने अपने बजट से हर प्रकार की व्यवस्था की है। सामूहिक स्नानागारों की व्यवस्था कर दी गई है और शौचालय भी स्थापित कर दिए गए हैं।

अपर मुख्य अधिकारी बी सी छिमवाल ने बताया कि जिला पंचायत ने हरिद्वार जनपद के अंतर्गत हरिद्वार से नारसन सीमा तक और हरिद्वार से चिड़ियापुर तक समुचित संख्या में शौचालय स्थापित किए हैं। शौचालयों में बिजली पानी की अनवरत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और वहां 24 घंटे कर्मचारी नियुक्त रहेंगे। साथ ही ऐसे खुले स्नानागार बनाए गए हैं जहां एक साथ आधा दर्जन तक शिवभक्त स्नान कर सकें। इसके अलावा मोबाइल स्नानागारों की भी व्यवस्था की गई है जो कांवड़ यात्रा मार्गों पर घूमते रहेंगे और जहां शिवभक्तों को आवश्यकता होगी वहां सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी धर्मवीर ने बताया कि यात्रा मार्ग को जोन वाइज बांटकर अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारियां निर्धारित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि जो व्यवस्था की गई है उस पर 70 से 80 लाख रुपए तक के खर्च का अनुमान है और इतनी धनराशि की व्यवस्था जिला पंचायत ने अपने स्तर पर की है।