बजरंग वाहिनी दल में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनयन होने से अभिभूत आयुष चौरसिया

संवाद सहयोगी

रुड़की। आयुष चौरसिया को बजरंग वाहिनी दल का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उनका नियुक्ति पत्र जारी करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने उनसे अपेक्षा की है कि वे संगठन को जिला एवं प्रदेश स्तर पर मजबूत करने का काम करेंगे।

बजरंग वाहिनी दल के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने आयुष चौरसिया को सौंपे नियुक्ति पत्र में कहा है कि समाज सेवा के प्रति उनकी निस्वार्थ भावना और जनसमस्याओं को उजागर करने की क्षमता को दृष्टिगत रखते हुए उनका यह मनोनयन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज सिंह गुर्जर के निर्देश पर किया गया है। गौरतलब है कि आयुष चौरसिया यहां रुड़की के निवासी हैं और उन्हें एक सक्रिय युवा के रूप में पहचाना जाता है। उनके समर्थकों ने इस मनोनयन पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। खुद आयुष चौरसिया ने इस मनोनयन के लिए संगठन के प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार प्रकट करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे संगठन की नीतियों और अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करते रहेंगे।