गेस्ट हाउस पर छापा मारकर किए 19 गिरफ्तार, नाबालिग का किया रेस्क्यू
नागरिक ब्यूरो
कलियर। जिस्म फरोशी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए कलियर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिक सेल ने 8 महिलाओं सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 8 महिलाएं हैं और उनमें भी एक नाबालिग है। ये सभी लोग एक ही गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किए गए और संबंधित गेस्ट हाउस संचालक पर पहले से ही ऐसे मामले में अभियोग पंजीकृत है।
पुलिस द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार मुस्तुफा पुत्र रशीद निवासी महमूदपुर यहां सोहलपुर मार्ग पर रहमत गेस्ट हाउस के नाम से गेस्ट हाउस चलाता है। उसके विषय में अवैध गतिविधियां संचालित करने की शिकायतें मिल रही थी। इसी के मद्दे नजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त कार्रवाई करने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में एसपी देहात व सीओ रुड़की के निकट प्रयवेक्षण में टीमें गठित कई गई थी। कलियर थाना पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की इन्हीं टीमों द्वारा आज संयुक्त कार्यवाही करते हुए रहमत साबरी गेस्ट हाउस सोहलपुर रोड कलियर पर छापा मारा गया गया जहां 8 महिलाओं व 11 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ धर दबोचा गया। बताया गया है कि आरोपियों द्वारा देह व्यापार हेतु लाई गई नाबालिग का भी रेस्क्यू किया गया और आरोपियों के विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर अपराध पाजीकृत किया गया।
बताया गया है कि मुख्य अभियुक्त मुस्तफा पुत्र रशीद काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था। उसके विरुद्ध थाने पर पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में मुख्य अभियुक्त के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश तक के लोग शामिल रहे।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलबर नेगी व एसएसआईआमिर खान के अलावा महिला एस आई ज्योति नेगी, राखी रावत, हे0का0 जमशेद अली व भीम दत्त, का0 जितेंद्र सिंह, का0 मुकेश, म0का0 सरिता राणा व म0 हो0 गा0 अल्का तथा कास्टेबल चालक नीरज राणा शामिल रहे।