आज दिन भर गंगा घाट पर तैयारियों में जुटा रहा निगम प्रशासन

एम हसीन

रुड़की। रुड़की स्थित गंग नहर के लक्ष्मी नारायण घाट पर दैनिक संध्या आरती का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 मार्च को रुड़की आएंगे। इस बाबत मुख्यमंत्री सचिवालय ने अधिकृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है। दूसरी ओर आज दिन भर नगर निगम प्रशासन कार्यक्रम स्थल पर तैयारी में जुटा रहा।

गौरतलब है कि मेयर अनीता ललित अग्रवाल की पहल पर गंग नहर किनारे स्थित लक्ष्मी नारायण घाट पर दैनिक संध्या आरती के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई है। मेयर ने मुख्य नगर आयुक्त राकेश तिवारी व अन्य अधिकारियों के साथ पिछले सप्ताह आरती स्थल का निरीक्षण किया था और इस बाबत आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निगम प्रशासन को निर्देशित किया था। तय किया गया था कि आरती का शुभारंभ पहले नवरात्र को किया जाएगा। मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने आज इस बाबत बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित किया गया था और उनसे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने का अनुरोध किया गया था जिससे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद ही कार्यक्रम के आयोजन की अधिकृत घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री सचिवालय नीति आज इस बाबत अपना अधिकृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है सूचना विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम में बताया गया है कि मुख्यमंत्री 4 बजकर 10 मिनट पर आरती स्थल पर पहुंचेंगे और 5 बजकर 35 मिनट तक वहां ठहरेंगे। ध्यान रहे कि उपरोक्त आयोजन को लेकर नगर निगम प्रशासन आज दिन भर तैयारियों में जुटा रहा। छुट्टी के बावजूद मुख्य नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त समेत अधिकारी तैयारियों का जायजा लेते देखे गए।