मीडिया ने भी दिल से स्वीकारा महानगर की प्रथम नागरिक का आग्रह, समाप्त किया बहिष्कार
एम हसीन
रुड़की। मेयर दंपत्ति ने आखिरकार नगर के रूठे हुए मीडिया परिवार को मना लिया। मेयर अनीता ललित अग्रवाल और उनके पति भाजपा कार्यकर्ता ललित मोहन अग्रवाल आज बिना शर्त प्रेस क्लब पहुंचे और उन्होंने बोर्ड बैठक में मीडिया की एंट्री बैन किए जाने के नगर विधायक प्रदीप बत्रा के फैसले पर खेद ज्ञापन किया और भविष्य सबकुछ ठीक रहने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मेयर ने कहा कि नगर के समुचित और सर्वांगीण विकास के मामले में मीडिया के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता इसलिए मीडिया को साइड लाइन किए जाने का न कोई प्रश्न पहले था और न ही अब है। नगर निगम का नवनिर्वाचित बोर्ड और प्रशासन नगर के हित में हर संभव कदम उठाने को तत्पर है और इसमें सबके सहयोग का आकांक्षी है, विशेष रूप से मीडिया के सहयोग का।
जैसा कि “परम नागरिक” ने पहले ही खबर दे दी थी कि मेयर अनीता ललित अग्रवाल और उनके पति ललित मोहन अग्रवाल रविवार को प्रेस क्लब जाकर मीडिया को मनाने की कोशिश कर सकते हैं। इसी क्रम में मेयर दंपत्ति आज प्रेस क्लब पहुंचे और उन्होंने मीडिया के समक्ष खुले मन से खेद प्रकाश किया। उन्होंने 3 मार्च को बोर्ड की पहली बैठक के दौरान घटी घटना पर अफसोस प्रकट किया और कहा कि सबकुछ एक गलतफहमी के तहत हुआ। मेयर पति ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन हो गया। लेकिन भविष्य में मीडिया और नगर निगम के बीच किसी प्रकार की गलतफहमी न होने पाए इसका ध्यान रखा जाएगा। पत्रकारों ने भी मेयर अनीता देवी अग्रवाल और उनके पति ललित मोहन अग्रवाल की सहृदयता को दिल से स्वीकार से किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसी कोई बात नहीं होगी। इस मौके पर दोनों प्रेस क्लबों के अध्यक्षों सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे।