पिछले एक सप्ताह में भगवानपुर-कलियर में कई कॉलोनियां आ चुकी हैं बुलडोजर की चपेट में
एम हसीन
रुड़की। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने आज प्रदेश किसान कांग्रेस महासचिव सचिन गुप्ता और हाल के निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रही उनकी पत्नी पूजा गुप्ता द्वारा विकसित जा रही कॉलोनी पर भी बुलडोजर चला दिया। प्राधिकरण का कहना है कि ये कॉलोनियां बिना प्राधिकरण की अनुमति के विकसित की जा रही थी। चेतावनी दी गई है कि भविष्य कोई कॉलोनाइजर बिना प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किए कॉलोनी विकसित करने की कोशिश न करे, अन्यथा कार्यवाही होगी। ध्यान रहे कि बीते एक सप्ताह में प्राधिकरण की ऐसी कार्यवाही भगवानपुर और कलियर में कई बार हो चुकी है और इसकी चपेट में आधा दर्जन से अधिक कालोनियां आ चुकी हैं।
प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण व रुड़की के जॉइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार भगवानपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिसोना में पुलास्तिया होटल के पीछे सचिन गुप्ता, श्रीमती पूजा गुप्ता, एवं ब्राह्मण नामक एक अन्य व्यक्ति द्वारा 2 अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं, जिनका क्षेत्रफल लगभग 4 बीघा है, में किए गए अनाधिकृत निर्माण व विकास कार्य को प्राधिकरण व उपजिलाधिकारी भगवानपुर की प्रशासनिक टीम द्वारा संयुक्त रूप से ध्वस्त कर दिया गया। बताया गया है कि अनाधिकृत निर्माण विकासकर्ताओं को भविष्य में प्राधिकरण की स्वीकृति प्राप्त किये बिना निर्माण व विकास कार्य ना किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। यहां यह ध्यान रखे जाने लायक बात है कि पिछले एक सप्ताह में कॉलोनी ध्वस्तीकरण की ऐसी कई कार्यवाहियां हो चुकी हैं। इससे पहले भगवानपुर में ही रिजवान आदि की कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया गया था। उससे पहले कलियर में एक साथ कार्यवाही करते हुए करीब आधा दर्जन कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई थी।