राजनीतिक विश्लेषकों को अभी मतदान प्रतिशत के आंकड़े का इंतेज़ार

एम हसीन

रुड़की। मतदान आज शाम 5 बजे पूरे जिले में संपन्न हो गया है। कुछेक स्थानों पर यह खबर लिखे जाते समय भी मतदान जारी रहने की ख़बर है। लेकिन अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतपेटियां स्ट्रांग रूम पहुंचाई जाने की तैयारियां चल रही थी। प्रत्याशी भी अपने चुनावी कार्यालयों पर पहुंच गए हैं और अपने समर्थकों के साथ अपनी स्थिति का आंकलन करने में जुटे हुए हैं। जबकि राजनीतिक विश्लेषकों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए जाने वाले मतदान के प्रतिशत आंकड़े का इंतेज़ार है। इस बीच किसी मतदान केंद्र से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह एस एस पी प्रमेंद्र सिंह डोभाल के साथ पूरे जिले का भ्रमण करने के पश्चात वापिस जिला मुख्यालय पहुंच गए हैं।

जिले में दो नगर निगमों, तीन नगर पालिकाओं और 9 नगर पंचायतों के लिए मतदान की प्रक्रिया निर्धारित समय 8 बजे आज प्रारंभ हुई। सुबह मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने में आया। हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई पाई गई। जिला प्रशासन शांति के साथ मतदान संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध था। इसी कारण जिला अधिकारी व एस एस पी के अलावा तमाम आला अधिकारी खुद भी सुबह से ही फील्ड में दौरे कर रहे थे। जिन नगर पंचायतों में पहली बार मतदान हो रहा था वहां उत्साह कुछ ज्यादा था। ध्यान रहे कि रामपुर, पाडली, इमलीखेड़ा, ढंडेरा और सुलतानपुर नगर पंचायतों में आज पहली बार मतदान हुआ जबकि भगवानपुर और कलियर में दूसरी बार। झबरेड़ा और लंढौरा पुरानी नगर पंचायतें हैं और तीनों नगर पालिकाएं, शिवालिकनगर, मंगलौर और लक्सर, भी पुरानी नगर पालिकाएं हैं। इसी प्रकार दोनों नगर निगमों, हरिद्वार व रुड़की, में भी निगम का मतदान दूसरी बार हुआ।