1995 के सर्कल रेट्स पर करे सरकार नजूल भूमि को फ्री-हैंड

संवाद सहयोगी

रुड़की। पूर्व मेयर एवं मौजूदा निकाय चुनाव में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा के पति यशपाल राणा का आज अनाज मंडी के व्यापारियों ने फूलों की बरसात करके स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों ने उन्हें पूरे समर्थन का भरोसा दिलाया। दूसरी ओर आउटर रुड़की के गुलाब नगर क्षेत्र में मतदाताओं ने यशपाल राणा को पलकों पर बिठाने में कसर नहीं छोड़ी। उनके साथ जनसभा को संबोधित करने गए डॉ नैयर काजमी का भी मतदाताओं ने जबरदस्त स्वागत किया।

यशपाल राणा ने अपनी पत्नी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए आज कई स्थानों पर डोर टु डोर किया। उन्होंने कचहरी में अधिवक्ताओं से भेंट कर उनसे अपनी पत्नी के लिए वोट मांगे। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से भी वोट मांगे। इसी अभियान के दौरान वे अनाज मंडी में भी डोर टु डोर करने पहुंचे। यहां व्यापारियों ने उनके ऊपर पुष्प वर्षा की और उन्हें विजय की शुभकामना दी। इस दौरान उनके साथ उनके दर्जनों समर्थक भी थे। शाम के समय यशपाल राणा और डॉ नैयर काजमी जनसभा को संबोधित करने गुलाब नगर पहुंचे जहां सैकड़ों क्षेत्रवासी उनका इंतजार कर रहे थे। यहां यशपाल राणा ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि भाजपा सरकार संकल्प पत्र के रूप में जनता को झूठ का पुलंदा थमा रही है। अगर सरकार को जनहितों की परवाह है तो वह संकल्प पत्र जारी न करे बल्कि पत्र में किए गए संकल्पों पर कार्य करे। सरकार ऐसा करने के लिए निगम की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। उसके पास शक्ति है और वह आज ही अपने संकल्प पर अमल करने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि सरकार को कुछ नहीं करना है बस लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश करनी है। लेकिन जनता न बेवकूफ है और न उसे बेवकूफ बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनता बेहतर जानती है कि उसे जिसको चुनना है। उन्होंने अपने कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि लोग देखें कि उस समय किस प्रकार वे लोगों का काम करने के लिए रोज नगर निगम में बैठते थे और लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देते थे। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठा राणा मेयर बनेंगी तो वहीं होगा जो पहले होता था। लोगों के काम होंगे, उन्हें सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर डॉ नैयर काजमी ने कहा कि निकाय चुनाव राजनीतिक दलों का चुनाव नहीं होता बल्कि जनता का चुनाव होता है, स्थानीय लोगों का चुनाव होता है क्योंकि स्थानीय जन-प्रतिनिधि ही जनता की सदस्याओं को समझते हैं और उनका हाल करते हैं। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठा राणा स्थानीय जनता का स्थानीय रूप में प्रतिनिधित्व करती हैं। वे जनता की प्रत्याशी हैं इसलिए वे निर्दलीय मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि जनता निर्दलीय को जिताए और उसे अपनी सेवा करने का मौका प्रदान करे। इस दौरान तमाम लोग यशपाल राणा जिंदाबाद, श्रेष्ठा राणा जिंदाबाद, नैय्यर काजमी जिंदाबाद का नारा लगाते रहे। लोगों ने ढोल-ढमाकों के साथ यशपाल राणा और डॉ काजमी का स्वागत किया।