कहा : झबरेड़ा में मिलजुलकर रहेंगे सब, होगी तरक्की
एम हसीन
झबरेड़ा। नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी किरण गौरव चौधरी के समर्थन में प्रचार में उतरे उनके ससुर पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि झबरेड़ा ऐतिहासिक कस्बा है जहां लोग मिल-जुल के रहते आए हैं और मिल-जुल के ही रहेंगे। यहां कौन किसी को काट रहा है और कौन हमें काट देगा? उन्होंने कहा कि सब बेकार की बातें हैं। उन्होंने कहा कि कस्बे की तरक्की और शांति व भाई चारे के लिए कांग्रेस प्रत्याशी किरण गौरव चौधरी को अपना समर्थन दें।
यहां मंगलौर रोड पर आयोजित कांग्रेस प्रत्याशी की एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए झबरेड़ा के कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि किरण गौरव चौधरी एक नितांत योग्य, शिक्षित और कर्मठ प्रत्याशी हैं जिनकी पारिवारिक राजनीतिक पृष्ठभूमि को नगर के लोग बेहतर जानते हैं। उन्होंने कहा कि किरण गौरव चौधरी चुनाव जीत रही हैं और जीतने के बाद कस्बे का विकास करेंगी। खुद किरण गौरव चौधरी ने नितांत भावुक अंदाज में मतदाताओं से अपील की कि उन पर भरोसा रखें। वे नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद लोगों के भरोसे जो कायम रखेंगी।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और किरण गौरव चौधरी के पति डॉ गौरव चौधरी ने कहा कि भाजपा के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है और शांति का कोई एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि कस्बे की तरक्की के लिए शांति और आपसी भाईचारे की जरूरत है जो कि कांग्रेस ही कायम कर सकती है। जनसभा में सैकड़ों लोग जुटे और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को पूरे समर्थन का भरोसा दिलाया।