कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन
संवाद सहयोगी
कलियर। स्थानीय कांग्रेस विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा है कि कलियर नगर पंचायत क्षेत्र का मतदाता विकास और तरक्की के लिए हाजरा बानो को नगर पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित करे। उन्होंने कहा कि यूं क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार होगी और योजनाओं को ढंग से लागू किया जा सकेगा।
इससे पहले हाजी फुरकान अहमद ने हाजरा बानो के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने हाजरा बानो के पति पूर्व प्रधान मोहम्मद अकरम की प्रशंसा करते हुए उन्हें जुझारू और काम करने में सक्षम जन-प्रतिनिधि बनाया। उन्होंने कहा कि मोहम्मद अकरम जनता के बीच रहने वाले व्यक्ति हैं। मुहम्मद अकरम ने उपस्थितजनों को भरोसा दिलाया कि पर पर आने के बाद वे विधायक की अगुवाई में समस्याओं का निवारण करेंगे और विकास की योजनाओं को लागू करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रभावशाली संख्या में भीड़ जुटी देख विधायक के चेहरे पर संतोष और मोहम्मद अकरम की आंखों में चमक नजर आई। इस मौके पर मोहसिन सिद्दीकी, तामोश सिद्दीकी, तहसीन सिद्दीकी, अब्दुल माजिद, मेहरबान, साना, गुलफाम, मोहम्मद युनुस, फुरकान, काला, मोहम्मद आरिफ, मुराद अली व अयूब ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।