वार्ड 17 में प्रत्याशी संजय गुड्डू के कार्यालय का उदघाटन

संवाद सहयोगी

रुड़की। वार्ड नंबर 17 के कांग्रेस प्रत्याशी भाई संजय गुड्डू के कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मेयर प्रत्याशी के पति सचिन गुप्ता एवं अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की राजेंद्र चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए राजेंद्र चौधरी ने कहा कि रुड़की के सतत विकास के लिए पूजा गुप्ता जरूरी है और वार्ड नंबर 17 की तरक्की के लिए संजय गुड्डू ही जरूरी है।

सचिन गुप्ता ने कहा कि उनकी पत्नी जनता की उम्मीद पर खरा उतरेंगे करेंगे। उन्होंने कहा कि वे रुड़की के विकास को आगे लेकर जाएंगे। संचालन विकास त्यागी ने किया अध्यक्षता मुल्किराज सैनी ने की। इस मौके पर कलीम खान, सेठपाल परमार, सुभाष चौधरी, सुधा मंडोला, गुल्लू भाई, नीरज अग्रवाल, श्रवण गोस्वामी, नीरज सैनी, उम्मेद गाज़ी, मकसूद हसन, शकील व सनव्वर आदि उपस्थित रहे।