नवनियुक्त प्रशासक गन्ना किसानों की समस्याओं का तुरंत करें समाधान : धामी
संवाद सहयोगी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद हरिद्वार की मंडी समितियों में नव-मनोनीत प्रशासकों को बधाई दी है और उनसे कहा है कि वे किसानों के हितों में काम करें। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि किसानों सामने समस्या नहीं आनी चाहिए। ध्यान रहे कि जनपद हरिद्वार की लक्सर, लिब्बरहेडी एवं ज्वालापुर गन्ना समितियों के नवनियुक्त प्रशासक अपने मनोनयन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताने के लिए देहरादून गए थे।
गौरतलब है कि जनपद की गन्ना समितियों में प्रबन्ध कमेटीयों का कार्यकाल विगत माह समाप्त हो गया था, गन्ना किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए चुनाव होने तक राज्य सरकार ने निवर्तमान अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त किया है, लक्सर गन्ना समिति में जितेन्द्र नागर, लिब्बरहेड़ी में रेनू रानी एवं ज्वालापुर में वीरेश चौहान को प्रशासक बनाया गया है। आज नवनियुक्त प्रशासकों, जितेंद्र नागर, वीरेश चौहान एवं रेनू रानी के प्रतिनिधि सुशील राठी ने देहरादून जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया तथा उन्हें आश्वासन दिया कि जो जिम्मेदारी उन्होंने दी है, वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे एवं पूर्व की भांति गन्ना किसानों के हित में कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को बधाई दी एवं कहा कि गन्ना किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, उसका ध्यान रखें तथा समस्याओं का त्वरित समाधान करें।