राज्य में पार्टी संगठन जो मजबूत करने पर विचार-विमर्श
संवाद सहयोगी
देहरादून। राज्य के सपा कार्यकर्ताओं ने जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव से भेंट की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि उत्तराखंड में सत्तारूढ़ दल द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय की सुनियोजित ढंग से निशाना बनाकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने राज्य में पार्टी की मजबूत करने पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष अपने सुझाव रखे।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव यहां हवाई यात्रा के मध्य कुछ देर के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मशकूर अहमद कुरेशी, राजपाल यादव, अतुल यादव, राजेंद्र पाराशर, डॉक्टर राकेश पाठक, अनुराग कुकरेती, फुरकान अहमद कुरैशी, सलीम अंसारी, हरिकिशन चौहान, शराफत सलमानी, हुसैन अहमद, आभा बर्थवाल, बेहट विधायक उमर अली खान, दीपक यादव, चंद्रशेखर यादव, गुलफाम अली व अजय राजपूत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनसे भेंट की। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही सपा को उत्तराखंड में जमीनी स्तर पर खड़ा करने का अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाएगा। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि राज्य की भाजपा सरकार और उसके आनुषंगिक संगठन अल्पसंख्यक समुदाय को सुनियोजित रूप से निशाना बना रहे हैं। बताया गया कि विभिन्न सरकारी संस्थाओं के पदाधिकारी अनाप-शनाप पत्र व्यवहार कर अल्पसंख्यक संस्थाओं मदरसा आदि के पदाधिकारियों को प्रताड़ित कर रहे हैं। एक संस्था के पदाधिकारी तो मदरसा की मस्जिद में जुटे लेकर भी घुसे थे। मांग की गई कि जनहित में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आवाज उठाई जाए।