राजस्व विभाग की दो टीमों ने मंगलौर में की कार्यवाही
संवाद सहयोगी
रुड़की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अगुआई में आज मुंह अंधेरे खनन पर चौतरफा कार्यवाही की गई। इससे अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक टीम ने एक जे सी बी और ट्रैक्टर ट्रॉली समेत कई वाहन सीज कर दिए।
जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को अवैध खनन की सूचना प्राप्त हो रही थी। उन्होंने इस पर अंकुश के लिए नायब तहसीलदार की अगुवाई में मंगलौर क्षेत्र की दो टीम गठित की और स्वयं भी छापेमारी के लिए निकले। मुंह अंधेरे की गई इस औचक छापेमारी में एक टेक्टर ट्रॉली को जिसमें मिटटी भरी हुई थी को जलालपुर से, एक ट्रॅक्टर ट्राली और एक जे सी बी को बेडपुर से पकड़ा गया। इसके अलावा एक और ट्रैक्टर ट्राली को कान्हपुर से पकड़ लिया गया। यूं पकड़े गए सभी वाहनों को लाकर ट्रैफिक पुलिस लाइन के सुपुर्द किया गया जहां उन्हें सीज किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के अनुसार अवैध खनन पर कार्यवाही व छापेमारी निरंतर जारी रहेगी। टीम में नायब तहसीलदार धनीराम सैनी और प्रेम सिंह के साथ राजस्व निरीक्षक आदेश कुमार, राजस्व उप निरीक्षक पंकज राजपूत मौजूद रहे।