जल संस्थान सहायक अभियंता ने प्रात: 5 बजे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे, जांच जारी

संवाद सहयोगी

रुड़की। उत्तराखंड जल संस्थान के उपखंड अधिकारी जुनैद गौड ने बताया है कि उन्हें 5 बजे प्रातः रामनगर के स्थानीय निवासियों द्वारा सड़क खोद जाने की सूचना दी गई थी। वे तत्काल मौके पर पहुंचे परंतु पहुंचने पर वहां कोई नहीं मिला।

इसके बाद 10 बजे सुपरवाइजर चरण सिंह और रवींद्र को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति खुदाई कर रहा है और सीवर लाइन क्षतिग्रस्त कर उसमें अवैध लाइन जोड़ने की फिराक में है। तत्पश्चात चौधरी चरण सिंह ने ठेकदार को पकड़ लिया, परंतु अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही ठेकदार चकमा देकर फरार हो गया। जिसके पश्चात मजदूरों से ठेकदार की जानकारी की गई तो मजदूरों ने बताया वो चौक के मजदूर हैं और ठेकेदार को नहीं पहचानते हैं। ठेकदार ने उनकी दिहाड़ी भी नहीं दी है। जिसके बाद चरण सिंह ने मजदूरों को छोड़ दिया। जल संस्थान की टीम ठेकदार की जांच करने के साथ-साथ उसकी तलाश कर रही है, जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी।