गुरु नानक देव के 555में प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारों में शब्द कीर्तन एवं लंगर
संवाद सहयोगी
रुड़की। गुरु नानक देव के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु नानक सत्संग सभा गुरुद्वारा नेहरू स्टेडियम रुड़की में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह तथा गुरुद्वारा के सदस्य तिलक राज नंदा ने सभी समाजसेवियों को सम्मानित करते हुए कहा कि गुरु नानक जी का संदेश “नाम जपो मेहनत करो और दूसरों की मदद करो।” इस अवसर पर रागी जत्थों द्वारा शब्द कीर्तन किया गया एवं लंगर बरताया गया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा पहुंचे विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, डाटा प्रबंधन के प्रदेश संयोजक मयंक गुप्ता, रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा, फोनिक्स ग्रुप के अध्यक्ष चेरब जैन, एडवोकेट नवीन जैन, ध्रुव गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदीप बत्रा ने कहा कि हमें गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और योगदान को याद करना चाहिए। मयंक गुप्ता ने कहा कि गुरु नानक देव की शिक्षाएं प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। शोभाराम प्रजापति ने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन सामाजिक सुधारों का प्रतीक है। रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदन ने कहा कि गुरु नानक देव के उपदेश हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव के उपदेश “एक ओंकार सतनाम” का अर्थ “एक ईश्वर है जो सत्य है” है।
कार्यक्रम में भाग लेने वालों में सनी नारंग, सरदार तरनदीप सिंह, सरदार इंद्रजीत सिंह, ज्ञानी सरदार गुरमीत सिंह, सार्थक छाबड़ा, चंचल छाबड़ा, डिम्पल, मदन लाल, सरदार सतबीर सिंह, सरदार सतपाल सिंह, सरदार जसवीर सिंह, सरदार त्रिलोक सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार भगत सिंह, वंश, अवनीत कौर आदि काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।