नगर निगम से संबंधित समस्याओं को उजागर करने पर करें फोकस
एम हसीन
रुड़की। निगम चुनाव को लेकर जारी “परम नागरिक” की सक्रियता पर वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता संजय शर्मा ने आज तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नगर निगम व अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं को उठाएं! उन्होंने कहा कि साथ ही मतदाताओं को ऐसे दावेदारों के विषय में भी बताएं जिनका नगर विकास को लेकर कोई दृष्टिकोण हो, कोई विचार हो और कोई सोच-समझ हो। जो चुनाव जीतें तो जनता के बीच ठहर सकें, जिनके दृष्टिकोण को अधिकारी और पार्षद गण भी स्वीकार करने पर बाध्य हों। जो जनता का कुछ भला कर सके और जो नगर के विकास के लिए कार्य कर सकें। ध्यान रहे कि “परम नागरिक” की इस प्रकार कि आलोचना होती रहती है। नगर का प्रबुद्धजन “परम नागरिक” से अपने सरोकारों को ही नहीं बल्कि अपनी अपेक्षाओं और अपनी विचारशीलता को भी सांझा करते रहते हैं। इस मामले में वे लोग कम आगे आते हैं जिनकी खुद की चुनाव लड़ने की इच्छा प्रबल हो, बल्कि वे लोग ज्यादा हैं जो भले ही समय आने पर चुनाव लड़ने का इरादा रखते हों लेकिन उनका मुख्य फोकस जन-समस्याओं, राजनीति के बिगड़ते रूप और खराब होती जा रही सामाजिक स्थिति पर ज्यादा है।
इसी कड़ी में एडवोकेट संजय शर्मा ने आज “परम नागरिक” संपादक को फोन किया और पत्र की पत्रकारिता दिशा पर टिप्पणियां की। उन्होंने कहा कि देहरादून राजमार्ग पर सड़क के बीच जो खंभे लगाए गए थे उनके बल्ब नहीं जलते। इस विषय में वे मुख्य नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त को सौ बार फोन कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। कोई ठीक करने वाला नहीं नगर निगम ने यातायात व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए रेड लाइट सिस्टम लगाया था। आज तक भी वह चालू नहीं हो सका है और नगर में यातायात का हाल बेहद खराब है। अतिक्रमण का बुरा हाल है। सड़कों को गढ़ा-मुक्त किए जाने के केवल दावे हैं और जनता की समस्याओं से किसी जन-प्रतिनिधि या व्यवस्था का कोई सरोकार नहीं है। धनबल की राजनीति हो रही है जिसका उद्देश्य धन लगाकर धन कमाना मात्र है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कहीं कोई कार्यवाही ही नहीं है और निगम की राजनीति को लेकर लिख रहा “परम नागरिक” भी इन विषयों पर ध्यान नहीं दे रहा है।
“परम नागरिक” संपादक से बातचीत करते हुए एडवोकेट संजय शर्मा ने बेहद तीखे तेवर दिखाए और इसके साथ ही जन-प्रतिनिधियों के साथ-साथ चुनावी राजनीति कर रहे लोगों की अकर्मण्यता को भी उजागर किया, आईना दिखाया। ऐसा ही आईना नगर के जन-प्रतिनिधियों और अधिकारियों को संजय शर्मा से पूर्व कई अन्य प्रबुद्ध नागरिक “परम नागरिक” के समक्ष अपनी सोच और अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत कर दिखा चुके हैं। “परम नागरिक” तमाम प्रबुद्ध नागरिकों का इस जनहितकारी सोच के प्रति आभार प्रकट करता है और उन्हें आमंत्रित करता है कि वे अपने विचारों को लेकर आगे आएं ताकि जनता की सोच के अनुरूप कोई जनमत किसी विजनरी मेयर प्रत्याशी के प्रति बन सके। “परम नागरिक” एडवोकेट संजय शर्मा सहित उन सभी प्रबुद्ध जनों का आभारी है जिन्होंने किसी न किसी स्तर पर किसी न किसी रूप में अपने विचार उसके साथ साझा किए।