सरकारों-जन प्रतिनिधियों पर लगाया जनहितों की अनदेखी का आरोप
संवाद सहयोगी
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि पिछले 24 वर्षों में राज्य सरकारों ने ही नहीं बल्कि निकायों पर काबिज रहे जन-प्रतिनिधियों ने भी लगातार जनहितों की अनदेखी की है। पार्टी ने कहा है कि “स्थानीय सरकार” का सपना साकार होने से रोकने में इन सभी ने अपना योगदान दिया है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमजद उस्मानी द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार आगामी 16 नवम्बर को प्रेस क्लब देहरादून में आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड निकाय चुनावों को लेकर महत्त्वपूर्ण घोषणा करने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर पार्टी बेहद गंभीर है और निकायों की स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन के लिए काम करना चाहती है। इसी को।लेकर पार्टी अपनी रणनीति का खुलासा करेगी। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा 24 वर्षों में राज्य की जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया, वह यह दर्शाता है कि उत्तराखंड मे स्थानीय सरकारों के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी कोई विकास कार्य नही हुए।