लक्सर विधायक ने कलियर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को लिखा पत्र
संवाद सहयोगी
पीकर कलियर। कलियर नगर पंचायत द्वारा निर्मित की जा रही दुकानों को पुराने दुकानदारों को ही आवंटित किए जाने का आग्रह करते हुए लक्सर विधायक हाजी मु. शहजाद द्वारा अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखा गया है। कहा गया है कि सभी पुराने दुकानदारों को दुकानें आवंटित हो जाने के बाद जो दुकानें शेष बचें वे ही लॉटरी के आधार पर नए दुकानदारों को आवंटित की जाएं। विधायक का यह पत्र उनके पुत्र अफजल शहजाद एवं सलीम अहमद द्वारा नगर पंचायत में प्रस्तुत किया गया।
गौरतलब है कि कलियर दरगाह क्षेत्र में स्थित कुछ दुकानों को नगर पंचायत द्वारा दुकानदारों से खाली कराकर अपने कब्जे में लिया गया था। नगर पंचायत का तर्क था कि चूंकि ये दुकानें सड़क के किनारे की भूमि पर निर्मित हैं जो कि नगर पंचायत की मिल्कियत है, इसलिए न तो इनका स्वामित्व दरगाह प्रबंध समिति के नाम जाता है और न ही दरगाह प्रबंधन को इनका आवंटन किसी दुकानदार को करने का अधिकार है। दुकानों को खाली कराकर नगर पंचायत द्वारा इनके पुनर्निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की है। इसके साथ ही यह मसला उठ खड़ा हुआ है कि नगर पंचायत सभी दुकानों का आवंटन नए सिरे से नए दुकानदारों को कर सकती है! स्वाभाविक रूप से इससे वे दुकानदार आशंकित हैं जो बरसों से यहां से रोजी-रोटी हासिल करते आए हैं। उनकी यह आशंका कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पिछला चुनाव लड़े सलीम अहमद के माध्यम से लक्सर विधायक हाजी मु. शहजाद तक पहुंचा और उन्होंने अधिशासी अधिकारी को उपरोक्त पत्र लिखा है। फिर यह पत्र विषयक पुत्र अफजल शहजाद व सलीम अहमद के माध्यम से अधिशासी अधिकारी तक पहुंचा है।