सिविल लाईन में विनय गुप्ता के मकान पर लगायी सील

नागरिक ब्यूरो

रुड़की। नगर में निर्धारित शर्ताें से अलग अथवा बिना नक्शा पास कराये किये जा रहे निर्माण कार्याें पर हरिद्वार विकास प्राधिकरण की कार्यवाही जारी है। आज सिविल लाइन स्थित एक और आवास पर प्राधिकरण ने सील लगा दी। विगत दिवस भी प्राधिकरण ने सिविल लाईन में एक और गणेशपुर पुल के पास एक परिसर पर सील लगायी थी।

गौरतलब है कि नगर में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहे हैं। इनमें अधिकांश निर्माण कर्ताओं ने बाहर लिखकर लगाया हुआ है कि उनका निर्माण प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत है। लेकिन हाल ही में जब प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के सख्त निर्देशों के बाद अभियंताओं ने विभिन्न निर्माण कार्यों का अवलोकन करना शुरू किया तो पाया कि जो नक्शा स्वीकृत कराने के लिए प्रस्तुत किया गया था, निर्माण उसके अनुरूप नहीं हो रहे हैं। नतीजा यह हुआ कि प्राधिकरण के अवर अभियंता आकाश जगूड़ी और राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार धनीराम ने रोडवेज बस स्टैंड के पास गुलशन सचदेवा द्वारा बनाये जा रहे तीन मंजिल तक निर्मित हो चुके एक भवन को सील कर दिया था। इसी क्रम में प्राधिकरण के अभियंता ने गणेशपुर पुल के पास अतुल जैन द्वारा किये जा रहे निर्माण को भी सील कर दिया था। आज की कार्यवाही प्राधिकरण के सहायक अभियंता डीएस रावत की अगुवाई में सिविल लाइन में हुई जहां विनय गुप्ता द्वारा किये जा रहे निर्माण को सील कर दिया गया।