पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी अकरम प्रधान ने किया तेल फेडरेशन के चिकित्सा शिविर का उद्घाटन
संवाददाता
कलियर शरीफ। हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर के 756वें सालाना उर्स के मौके पर तेली फेडरेशन द्वारा लगाए गए चिकित्सा शिविर का नगर पंचायत कलियर अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी अकरम प्रधान ने पिता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उर्स में दूर दराज से आए लोगों को चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराना सवाब का काम है। उन्होंने कहा कि तेली फेडरेशन की इस बात के लिए प्रशंसा करनी पड़ेगी कि वह हर वर्ष यह चिकित्सा शिविर लगती है जिससे हजारों लोगों को फायदा होता है। उन्होंने कहा की तेली फेडरेशन ने इस बार उन्हें शिविर के उद्घाटन का अवसर दिया है जो उनके लिए सौभाग्य की बात है।
उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए तेली फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री हाजी शाहिद हसन ने कहा कि साबरी उर्स में दूर दराज से आने वाले तमाम जायरीन हमारे मेहमान हैं और उनकी सेवा करना हमारा फर्ज है। उन्होंने कहा कि हम हर साल यहां आने वाले जायरीन को चिकित्सा की यह सुविधा उपलब्ध कराते हैं और यूं आत्म संतोष का अनुभव करते हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी यह शिविर उर्स के समापन तक जारी रहेगा। ध्यान रहे कि हाजी सईद हसन और अकरम प्रधान दोनों ही कलियर के मौजूदा विधायक हाजी फुरकान अहमद कैंप के लोग हैं। हाजी सईद हसन हरीश रावत की सरकार में दर्जाधारी मंत्री रह चुके हैं जबकि अकरम प्रधान न केवल पिछले निकाय चुनाव में यहां नगर पंचायत अध्यक्ष पद का निर्दलीय चुनाव लड़े थे बल्कि आसन्न चुनाव में भी वे यहां कांग्रेस टिकट के दावेदार हैं।