घर घर जाकर की लोगों की भाजपा की सदस्यता ऑफर
संवाद सहयोगी
रुड़की। भाजपा में जारी सदस्यता अभियान के अंतर्गत हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सिविल लाइन बाजारों उतरे। साथ ही उन्होंने सुभाष नगर में घर घर जाकर लोगों को भाजपा के सदस्य बनाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हम एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं, एक ऐसे युग की जहां हमारी पार्टी की जड़ें और मजबूत होंगी। हमारा सदस्यता अभियान न केवल हमारी पार्टी को मजबूत बनाएगा, बल्कि यह हमें हमारे समाज के विभिन्न वर्गों से जोड़ने का एक माध्यम भी होगा।
डाटा प्रबंधन के प्रदेश संयोजक मयंक गुप्ता ने कहा कि हमें अपने समाज के विभिन्न वर्गों से समर्थन मिल रहा है, और यह हमारे लिए एक बड़ा बल है। हमें पता है कि हमारी पार्टी की जड़ें मजबूत हैं और हमारा भविष्य उज्ज्वल होगा। जिला महामंत्री प्रवीण संधू ने कहा कि हमारी आगे की रणनीति है कि हम अपने सदस्यता अभियान को और भी व्यापक बनाएं। हम अपने क्षेत्र के हर घर तक पहुंचना चाहते हैं और हमारी पार्टी की विचारधारा को हर कोई तक पहुंचाना चाहते हैं। भाजपा नेता अक्षय प्रताप ने कहा कि आज हम एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं, और मुझे विश्वास है कि हमारी पार्टी और मजबूत होगी और हमारा समाज बेहतर होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, अशोक आर्य, अवनीश त्यागी, संजय प्रजापति, बृजेश गुप्ता, योगी रोड, विक्रम गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, रोमा सैनी, नमन सचदेवा , सन्नी नारंग, अभिषेक मित्तल, नवनीत कालरा, अभिनव प्रताप, गौरव गर्ग, आदित्य रोड, वीरेंद्र सैनी, दिनेश कौशिक, रश्मि चौधरी, धीर सिंह, अरविन्द कश्यप आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।