सांसद, विधायक व सी एम ओ सहित तमाम लोग रहे अतिथि
संवाद सहयोगी
रुड़की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस जन समर्पित संगठन समर्पण ने वृक्षारोपण कर मनाया। 74वें जन्मदिवस पर संगठन ने 75 वृक्ष रोपे। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य डॉक्टर कल्पना सैनी, नगर विधायक प्रदीप बत्रा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस भाजपा और भाजपाइयों के अलावा कई सामाजिक, शैक्षिक व अन्य संगठनों ने भी मनाया। इस कड़ी में पुराना अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण करने के उपरांत सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी ने कहा कि “एक वृक्ष मां के नाम” जैसा विचार देने वाले प्रधानमंत्री की प्रशंसा आज पूरा विश्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश समाज को अनेक नई अवधारणाएं दी हैं जिनसे प्रेरित समाज एक नया ऊर्जा से भरा है और विकास, प्रगति और उन्नति को नए आयाम मिले हैं। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस अवसर पर रोपे गए वृक्ष जब बड़े होकर छाया, फल देने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देंगे।
संगठन के पौधारोपण प्रभारी संदीप यादव एवं अरुण कोहली ने कहा कि प्रधानमंत्री के 74वें जन्मदिन के उपलक्ष में संगठन की ओर से 75 पौधे रोपित किए गए एवं प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई। 25 पौधे सिविल अस्पताल परिसर में एवं 50 पौधे अन्य स्थानों पर रोपित किए गए। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी, नगर विधायक प्रदीप बत्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रुड़की संजय कंसल, भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण संधू, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव कौशिक, अध्यक्ष नरेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार सोनकर, मुकेश धीमान, संदीप यादव, सचिन पंडित, अरुण कोहली, कृष्णा यादव, शेर सिंह सारण, पवन कश्यप, शिवम गोयल, पीयूष चांदना, सनी अरोरा, सोनी रोड, टोनी कश्यप, शुभम सैनी आदि सहित भारी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष नरेश यादव एवं सचिन पंडित ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए जो मुहिम चलाई हुई है उसमें संगठन कदम से कदम मिलाकर साथ चल रहा है और आगे भी पर्यावरण की रक्षा के लिए संगठन दृढसंकल्पित है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार सोनकर एवं मुकेश धीमान ने संगठन की ओर से पिछले 25 वर्षों से चलाई जा रही पौधारोपण की मुहिम पर चर्चा की।