उत्साहित युवाओं ने ली सेल्फी, किया अभिनंदन
नागरिक ब्यूरो, रुड़की। खानपुर विधायक एवं निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार ने ईद उल फितर के अवसर पर आज हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की सभी ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज के दौरान नमाजियों पर अपने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की और hi कर उनका अभिनंदन किया गया। उन्होंने ईदगाहों के बाहर ठंडे पानी की व्यवस्था भी कराई गई थी। उनके इस कदम की तमाम लोगों ने सराहना की और उनका उत्साह वर्धन किया। उत्तराखंड के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी मौजूदा विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी ने नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई हो।
गौरतलब है कि उमेश कुमार खानपुर विधायक भी हैं। बतौर विधायक उन्होंने अपने दो साल के कार्यकाल में काम को लेकर कई अलग लकीरें खींची हैं। उन्होंने पिछली कांवड़ यात्रा के दौरान भी हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई थी। यूं उन्होंने समाज के सभी वर्गों को बराबर तौलने का प्रयास किया, जिसकी खासी प्रशंसा हो रही है। नमाजियों पर पुष्पवर्षा के दौरान इस ऐतिहासिक पल को युवाओ ने अपने अपने मोबाइल में कैद भी किया। यही नही नमाज़ियों पर पुष्पवर्षा से मुस्लिम समुदाय के लोग काफी खुश नजर आए। उमेश कुमार की टीम द्वारा मीठे पानी की व्यवस्था कई ईद गाह के बाहर नमाज़ियों के लिए गयी। इस सब पर समाज के विभिन्न वर्गों से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। मंगलौर से प्रो. तनवीर चिश्ती का कहना है उमेश कुमार ज़िले में भाईचारे को कायम करने का काम कर रहे हैं। वहीं रुड़की से मास्टर लाखवान का कहना है उमेश कुमार सभी धर्मों का सम्मान करते हैं जो सद्भावना को बढ़ावा देता है। दिनेश धीमान एडवोकेट का कहना है कि उमेश कुमार गरीब हो या अमीर सबको साथ लेकर चल रहे हैं। यही बात उन्हें सभी नेताओं से अलग करती है उन्हें हरिद्वार की जनता पसन्द कर रही है ।