राजपूत महासभा ने टी एस आर को विजयी बनाने का तय किया लक्ष्य

नागरिक ब्यूरो/हरिद्वार। संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में बलवंत सिंह चौहान ने दोबारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दुर्गागढ़ में चौहान राजपूत महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपने सकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। टी एस आर ने सभी लोगों को पार्टी के पटके पहनाकर उनका स्वागत किया।इस मौके पर बलवंत सिंह चौहान ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को विजयी बनाने का लक्ष्य तय किया वहीं नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने बनाने की अपील भी अपने समर्थकों से की। उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र के हर घर में भाजपा का झंडा लगे और सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें। साथ ही कल ऋषिकेश के आईडीपीएल में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में सभी लोगों से शामिल होने का आह्वान किया। इससे पूर्व टी एस आर ने क्षेत्र स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान शिव का भी आशीर्वाद लिया। दूसरी ओर, विधायक आदेश चौहान ने टी एस आर को हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से 5 लाख से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर ठाकुर सुशील चौहान,  नितिन चौहान, ठाकुर अर्जुन सिंह चौहान,  विमल कुमार, शोभाराम, अतुल चौहान, बृजपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, अमरजीत चौहान, राजवीर चौहान, राजकुमार चौहान समेत अनेक लोगों ने भाजपा में शामिल होकर त्रिवेंद्र सिंह रावत को लक्ष्य के अनुरूप 5 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दिलाने में भरपूर सहयोग देने का वादा किया।

नागरिक ब्यूरो/हरिद्वार। संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में बलवंत सिंह चौहान ने दोबारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दुर्गागढ़ में चौहान राजपूत महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपने सकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। टी एस आर ने सभी लोगों को पार्टी के पटके पहनाकर उनका स्वागत किया।

इस मौके पर बलवंत सिंह चौहान ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को विजयी बनाने का लक्ष्य तय किया वहीं नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने बनाने की अपील भी अपने समर्थकों से की। उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र के हर घर में भाजपा का झंडा लगे और सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें। साथ ही कल ऋषिकेश के आईडीपीएल में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में सभी लोगों से शामिल होने का आह्वान किया। इससे पूर्व टी एस आर ने क्षेत्र स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान शिव का भी आशीर्वाद लिया। दूसरी ओर, विधायक आदेश चौहान ने टी एस आर को हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से 5 लाख से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर ठाकुर सुशील चौहान, नितिन चौहान, ठाकुर अर्जुन सिंह चौहान, विमल कुमार, शोभाराम, अतुल चौहान, बृजपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, अमरजीत चौहान, राजवीर चौहान, राजकुमार चौहान समेत अनेक लोगों ने भाजपा में शामिल होकर त्रिवेंद्र सिंह रावत को लक्ष्य के अनुरूप 5 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दिलाने में भरपूर सहयोग देने का वादा किया।