जावलापुर विधायक रवि बहादुर ने की आयोजन की प्रशंसा, किया रक्तदान

संवाद सहयोगी

ज्वालापुर। ईद मिलादुन्नबी के मौके को अपने जिला अध्यक्ष अथर अंसारी की अगुवाई में मुस्लिम सेवा संगठन ने एक सकारात्मक पहल का माध्यम बना दिया। संगठन ने रक्तदान शिविर आयोजित कर कुल 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया और अतिथियों के साथ साथ समाज के प्रबुद्ध लोगों से भूरी भूरी प्रशंसा बटोरी।

जैसा कि सब जानते हैं कि पूरी दुनिया आजकल यौम ए विलादत ए पैगंबर ए इस्लाम के जश्न में डूबी हुई है। इस मौके ईद मिलादुन्नबी कहा जाता है। इस मौके को एक जश्न के रूप में भी मनाया जाता है और इबादत के साथ साथ जनसेवा के रूप में भी। मुस्लिम समाज संगठन ने अपने तौर पर इसे ऐसी समाजसेवा के रूप में मनाया जिसका लाभ समग्र समाज को हो और कुछ सार्थक हो। संगठन ने अपने जिलाध्यक्ष अथर अंसारी, चौधरी तनवीर मंसूरी व डॉक्टर सलमान की पहलकदमी पर निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह आयोजन ज्वालापुर पंचायत घर में आयोजित हुआ और इसमें
खून, बीपी, शुगर, आंखों की जांच के अलावा मुफ्त दवाईयों का वितरण किया गया। इसका महिलाओं बुजुर्गों बच्चो ने भी भरपूर लाभ उठाया।

हाफिज वहीद साहब ने शिविर का फीता काट कर उद्घाटन किया और आयोजकों को बधाई के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने दुआ कि ये लोग इंसानियत की खिदमत के लिए ऐसे ही कायम रहें। इस मौके पर पहुंचे ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे और लोग भी प्रेरित होंगे। ज्वालापुर ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हरिद्वार ग्रामीण मुकर्रम अंसारी, हरिद्वार मंडी समिति उपाध्यक्ष हाजी युनुस मंसूरी, पूर्व पार्षद इसरार अहमद सलमानी, बंजारा बिरादरी के चौधरी मुस्तफा ख्वाजा, राव आफाक साहब, शहजाद कुरेशी आदि लोगों ने भी मौके पर मौजूद रहकर आयोजन की प्रशंसा की। साथ ही विधायक रवि बहादुर, चौधरी मुस्तफा ख्वाजा, नसीम अहमद (48 वी दफा), मुसर्रफ अंसारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सराय, नदीम अहमद जी महानगर अध्यक्ष मुस्लिम सेवा संगठन, परवेज ख्वाजा, अकरम अंसारी, तौफिक मंसूरी, हाजी शाहीन मंसूरी, सरफराज कुरैशी, सहजाद अंसारी, आरिफ सालामनी, अमीश मंसूरी, समीर अंसारी, इमदाद सलमानी, दानिश कुरैशी वगैरह ने लगभग 70 यूनिट रक्त दान किया। आयोजकों डॉक्टर सलमान, अथर अंसारी, तनवीर मंसूरी ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए भरोसा जताया कि यह सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा।