केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से ज्वालापुर इंटर कॉलेज में अगले दो आयोजित होगी दृश्य चित्र प्रदर्शनी
संवाद सहयोगी
हरिद्वार। भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में ग्राम सराय स्थित आंगनबाड़ी नंबर 3 में हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया, जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी वर्षा शर्मा, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रागनी जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस हेल्दी बेबी शो में प्रथम पुरस्कार 2 वर्ष की हंसी को, द्वितीय पुरस्कार 3 वर्षीय अहमद को, तृतीय पुरस्कार 6 माह की बालिका पीहू को तथा चतुर्थ पुरस्कार दो माह के शिवा को प्रदान किया गया।हेल्दी बेबी शो में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
केंद्र संचार ब्यूरो शाखा देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस नयाल ने बताया कि उपरोक्त आयोजन भारत सरकार की पोषण योजना के प्री कार्यक्रम के रूप में किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त योजना के अंतर्गत कल से ज्वालापुर इंटर कॉलेज के प्रांगण में विशाल चित्र प्रदर्शनी, स्वास्थ्य जांच शिविर, भारत सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसका शुभारंभ हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे।
बताया गया कि इस प्रतियोगिता में 20 बच्चों ने भाग लिया जबकि ज्वालापुर इंटर कॉलेज तथा गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज ज्वालापुर के विद्यार्थियों के मध्य पोषण मिशन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके विजेताओं को कल होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुरस्कृत करेंगे।