नारसन सीमा पर हुआ स्वागत, लोगों ने मनाया जश्न
संवाद सहयोगी
रुड़की। बीते सप्ताह जर्मनी में संपन्न हुई जूनियर डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर वापिस लौटे खिलाड़ियों का नगर के लोगों ने नगर निगम सभागार में नागरिक अभनंदन किया। इससे पहले घर लौटे खिलाड़ियों का प्रदेश की सीमा पर जोरदार स्वागत किया गया। नारसन बॉर्डर से रुड़की तक भव्य रोड शो निकाला गया, और लोगों ने जमकर जश्न मनाया।
जर्मनी के हैनोवर में अंतराष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें रुड़की निवासी शौर्य सैनी ने राइफल शूटिंग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पचास मीटर में गोल्ड और दस मीटर में रजत पदक जीता है। वहीं अभिनव देशवाल ने पिस्टल शूटिंग में 25 मीटर में स्वर्ण और दस मीटर में चार रजत पदक जीते हैं। दोनों खिलाड़ियों का का प्रदेश पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। नारसन बॉर्डर पर पहले से एकत्र सैकड़ों लोगों ने दोनों खिलाड़ियों को मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। इसके बाद नारसन से रुड़की तक विभिन्न गांवों में और सिविल लाइंस आदि क्षेत्र में एकत्र लोगों ने दोनों का स्वागत किया गया। नगर निगम रुड़की सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दोनों को नागरिक अभिनंदन सम्मान दिया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने स्वागत करते हुए उन्हें उत्तराखंड का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि इन युवाओं ने स्वर्णिम इतिहास लिखा है ऐसे खिलाड़ियों के कारण विश्वपटल पर भारत का नाम रोशन हो रहा है। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा गौरव की बात है कि दो युवा क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं पूर्ण विश्वास है कि यह भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर तिरंगे का मान बढ़ाएंगे। निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि यह युवा देश का मान है इन्होंने विदेश में भारत के झंडे का सम्मान बढ़ाने का काम किया है शहर और प्रदेश वासियों को इनके ऊपर गर्व हैं।अभिनव के पिता मनोज देशवाल मां पिंकी देशवाल और शौर्य के पिता शील सैनी, मां कविता सैनी ने कहा कि उनके बेटों ने न सिर्फ उनका मान बढ़ाया है बल्कि देश का नाम रोशन किया है वह उनके ऊपर गर्व महसूस करते हैं।कार्यक्रम को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, सुभाष सैनी ने संबोधित कर दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन सुंदरपाल सैनी ने किया।
स्वागत कार्यक्रम में डा.चेतन दास सैनी ऋषिपाल बालियान, यशपाल सिंह, रोहित बालियान, आदेश सैनी, राजकुमार सैनी, जितेंद्र सैनी, वंश बालियान, आरव, सुमन सिंह, मीनू, जितेंद्र चौधरी, सरिता चौधरी,आदेश सैनी, मनोज शर्मा, हरपाल सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।