ऐतिहासिक वटवृक्ष को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए किया निरीक्षण करने पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के उत्तराधिकारियों के साथ जुवाइंट मजिस्ट्रेट ने भी दी आजादी के दीवानों को श्रद्धांजलि
संवाद सहयोगी
रुड़की। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा देश भर में चलाए जा रहे हर महीने के प्रथम रविवार को 10 बजे 10 मिनट शहीदों के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत आज रुड़की में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के उत्तराधिकारियों के अलावा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी, राज्य मंत्री स्तर श्यामवीर सैनी समेत काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया तथा अपने स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के बलिदानों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। रुड़की के ऐतिहासिक सुनहरा वटवृक्ष स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी के मार्गदर्शन एवं जनपद हरिद्वार के एकमात्र शहीद जगदीश वत्स के भांजे तथा वरिष्ठ साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन के संचालन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी को शहीद स्मारक का निरीक्षण कराते हुए शहीद वत्स के भांजे श्रीगोपाल नारसन ने उन्हें वटवृक्ष के महत्व के बारे में बताते हुए जानकारी दी कि सन 1822 से सन 1824 तक आजादी की कुंजा बहादुर पुर लड़ाई के दौरान इस वट वृक्ष पर 152 लोगों को अंग्रेजी शासन ने फांसी के फंदे पर लटका दिया था और इसी कारण यह वटवृक्ष हम सबके लिए अपने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की स्मृति में पावन स्थल बन गया है। श्रीगोपालनारसन ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को बताया कि यह स्थल केवल रुड़की ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर का एक महत्वपूर्ण शहीद स्मारक है जिसका उल्लेख अंग्रेजी गजट में भी मिलता है लेकिन अफ़सोस यह है कि शहीदों की इस पावन भूमि पर कुछ अवांछित तत्व अनाधिकार कब्जा करने की चेष्टा कर रहे हैं, जिनके विरुद्ध प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही होनी चाहिए। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी ने जुवाइंट मजिस्ट्रेट से शहीद स्मारक के सामने लगाई गई तार बाड हटवाने, मुख्य द्वार पर शहीद स्मारक अंकित कर राष्ट्रीय राजमार्ग से स्मारक तक की सड़क को शहीद स्मारक मार्ग घोषित करने की मांग की। इस अवसर पर सभी लोगों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री श्याम वीर सैनी, उत्तराधिकारी संगठन से जुड़े एसपी कौशिक, हरिशंकर सैनी, राजकुमारी सैनी, एसपी वत्स, रणवीर सिंह, आदिल जमाल आदि के साथ ही हरपाल सिंह, डॉ देवेंद्र वर्मा, नवीन जैन मौजूद रहे। वहीं ब्लाक रुड़की परिसर में स्वतंत्रता सेनानी स्मृति पर सुरेंद्र सैनी के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही ब्लॉक भगवानपुर स्थित स्मृति स्तंभ पर भी संस्था की कार्यकारिणी के सदस्य नवीन शरण निश्चल के मार्गदर्शन में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राजीव कुमार सैनी, मोहित सैनी, कविता सैनी, कमलेश सैनी, प्रवीण सैनी, नरदेव त्यागी एवं रंजीता आदि ने भाग लिया।