नजीबाबाद मार्ग पर एक साथ सील किए 8 भवन

संवाद सहयोगी

हरिद्वार। अवैध निर्माण को लेकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के कड़े तेवर नजर आ रहे हैं। उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की अगुवाई में प्राधिकरण अवैध निर्माण पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। इसी कड़ी में प्राधिकरण की टीम ने बीती शाम चलाए गए सील अभियान के नजीबाबाद रोड पर स्थित श्यामपुर क्षेत्र के आठ बड़े निर्माणों को एक साथ सील कर दिया। साथ चेतावनी जारी की गई है कि अगर छेड़छाड़ हुई तो अलग से मुकद्दमे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि श्यामपुर क्षेत्र में गंगा के किनारे चल रहे अवैध निर्माण करने वालो को निर्माण रोकने का नोटिस दिया जा रहा था परंतु मौके पर अनाधिकृत निर्माण नही रोका जा रहा था। बार बार की चेतावनी के बावजूद जब अवैध निर्माण कारी नहीं माने तो बीती शाम सील अभियान के अंतर्गत गुंजन पहाड़िया व चुग नाम के व्यक्ति द्वारा किए गए कॉटेज के निर्माण को और सुरेश नाम के व्यक्ति द्वारा दुकान को सील कर दिया गया। इसके अलावा साध्वी अर्चना एवं बैंकुठ धाम द्वारा किये जा रहे आश्रम निर्माण पर भी सील लगा दी गई। साथ ही अनिल गुप्ता, राज सिंह व एक अन्य व्यक्ति द्वारा किये जा रहे आवासीय निर्माण को भी सील कर दिया गया है। अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को सख्त हिदायत दी गयी है कि सील को किसी भी दशा में क्षतिग्रस्त न करे और अनाधिकृत निर्माण करने की चेष्ठा न करें अन्यथा सील तोड़ने और निर्माण करने के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाएगी।