स्वामी धर्मानंद योग ट्रस्ट द्वारा प्रदान की जाएंगी चिकित्सा सुविधाएं
संवाद सहयोगी
रुड़की। मोहल्ला सत्ती के नगर निगम पार्षद अपने क्षेत्र व नगर वासियों की स्वास्थ्य जांच के लिए एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने जा रहे हैं। शिविर कल (मंगलवार को) इमली रोड स्थित उनके आवास पर लगाया जाएगा और इसमें स्वामी धर्मानंद योग ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच संबंधी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए पार्षद ने बताया कि इमली रोड स्थित उनके आवास पर लगाए जाने वाले इस शिविर में अनुभवी डॉक्टर की देख-रेख में स्वास्थ्य जाँच की जाएगी। इसमें एक्सपर्ट डॉक्टर परामर्श निःशुल्क सुविधाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक उपलब्ध सुविधाओं में (Qauntam analyzer) मशीन द्वारा सम्पूर्ण शरीर की जांच की जाएगी। बिना ब्लड और यूरिन सैंपल के दिल की जांच, दिमाग की जांच, फेफड़ों की जांच, लीवर की जांच, थायराइड की जांच, नसों की जांच, एलर्जी की जांच, विटामिन की जांच, यूरिक एसिड की जांच मोटापों की जांच व नसों की जांच आदि शामिल रहेंगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए मात्र 50 रजिस्ट्रेशन शुल्क देय होगा। साथ मे एक्सपर्ट एडवाइस रिपोर्ट भी मिलेगी। डॉक्टर परामर्श के साथ ही आयुर्वेदिक दवाइयां भी उपलब्ध रहेंगी जो भुगतान करने पर प्रदान की जाएंगी।