कल सी एम आए थे तो आज सांसद और राज्यसभा सांसद की सुनिश्चित हुई उपस्थिति

एम हसीन, रुड़की। नगर का आज का दिन भाजपाई कार्यक्रमों को समर्पित रहा। जिलाध्यक्ष से लेकर सामान्य कार्यकर्ता तक और सांसद विधायक से लेकर विधायक पार्षद तक व्यस्त दिखाई दिए।

भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसी भी आह्वान को श्रद्धापूर्वक लेती है। यही कारण है पार्टी के कार्यकर्ताओं की व्यस्तता साल भर सिखाई देती है; बावजूद इसके कि पार्टी केंद्र में पिछले 10 सालों से और राज्य में पिछले साढ़े सात सालों से सत्ता में है। पहले पार्टी कार्यकर्ता पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर एक “पेड़ मां के नाम” के तहत वृक्षारोपण करते दिखाई दिए और उसके बाद से “हर घर तिरंगा” में व्यस्त हैं। इन आयोजनों को लेकर पार्टी के भीतर छोटे बड़े का कोई भेद दिखाई नहीं दे रहा है। अगर रुड़की की बात करें तो कल पार्टी के युवा प्रकोष्ठ ने “तिरंगा बाइक रैली” का आयोजन किया था जिसमें खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की थी।

आज “तिरंगा यात्रा” का आयोजन हुआ जिसमें सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हिस्सेदारी की। लेकिन आज आयोजन इतने ही नहीं हुए। सुबह पार्टी ने “रक्तदान शिविर” लगाया जिसमें मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत ही रहे। दोपहर के बाद पंजाबी

समुदाय की अगुवाई में “विभाजन विभीषिका” आयोजन हुआ जिसमें राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की उपस्थिति दर्ज की गई। इसके बीच शहीद पुलिस कर्मी सुनित नेगी को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत रहे। उपरोक्त अतिथियों के साथ जाहिर है कि विधायक प्रदीप बत्रा, पार्षद विवेक चौधरी आदि जन प्रतिनिधियों के अलावा जिलाध्यक्ष, जिले के महामंत्री, मंडलों के अध्यक्ष और मंडलों के महामंत्रियों सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।