ठहरी हुई सामान्य विकास गतिविधियों को मिलेगी रफ्तार : विवेक चौधरी

एम हसीन, रुड़की। रुड़की नगर निगम बोर्ड की बहु प्रतीक्षित बैठक 9 अगस्त को होने जा रही है। निगम प्रशासक व जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्बयाल विहित प्राधिकारी के रूप में बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पार्षद विवेक चौधरी ने इस खबर को पुष्ट करते हुए बताया कि “बैठक का मुख्य उद्देश्य बजट पास करना ही है लेकिन इसके लिए पार्षदों से विकास प्रस्ताव भी मांगे गए हैं।” जाहिर है कि बैठक का एजेंडा जारी कर दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक के बाद सामान्य विकास गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी और खासतौर पर ध्वस्त हो चुकी नगर की सड़कों के गढ्ढों को भरा जा सकेगा।

 

गौरतलब है कि रुड़की नगर निगम की बोर्ड बैठक के लिए अरसे से प्रयास किया जा रहे थे। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने इस सिलसिले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर आग्रह किया था कि बोर्ड की बैठक आयोजित कराई जाए। पार्षद विवेक चौधरी के नेतृत्व में भी एक प्रतिनिधि मंडल ने पहले मुख्यमंत्री और फिर शहरी विकास मंत्री से इस सिलसिले में भेंट की थी। यह लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद की बात है। जनप्रतिनिधियों की यह सामूहिक मांग रंग लाई और निगम प्रशासक व जिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह गर्बयाल ने बैठक के लिए 9 अगस्त की तिथि घोषित कर दी है। इसके लिए सांसद, विधायकों व पार्षदों को एजेंडा जारी कर दिया गया है। यहां यह ध्यान रखने वाली बात है कि मेयर पद से गौरव गोयल के इस्तीफा दे दिए जाने के बाद से बोर्ड के प्रशासक जिलाधिकारी और प्रभारी अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी चले आ रहे हैं। इसी व्यवस्था के तहत निगम के कुछ सामान्य काम चल रहे थे तो कुछ बैठक की प्रतीक्षा में रुके हुए भी हैं। बकौल विवेक चौधरी “बजट पास किए बगैर किए जा रहे भुगतान अटक रहे थे और विकास कार्य भी नहीं हो पा रहे थे। एक संवैधानिक संकट के हालात पैदा हो गए थे, खास तौर पर इसलिए कि अभी निगम का जारी वित्तीय वर्ष का बजट भी पास होना है।” बहरहाल, उम्मीद जताई जा रही है कि यह मौजूदा बोर्ड की अंतिम बैठक होगी; अगर निकाय चुनाव सितंबर अक्टूबर में होते हैं तो भी और अगर नहीं होते हैं तो भी क्योंकि बोर्ड का कार्यकाल जनवरी के प्रथम सप्ताह में पूर्ण हो जाने वाला है