नवीनतम सूचनाओं के साथ सभी जनपद स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से हों उपस्थित : जिलाधिकारी
संवाद सहयोगी
हरिद्वार। प्रत्येक सोमवार (अवकाश वाले सोमवार को छोड़कर) को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जन-सुनवाई की जाएगी।
जिला सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आम जन-मानस की शिकायतों और समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के उद्देश्य से यह पहल जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा की जा रही है। निर्देश जारी किया गया है कि जन-सुनवाई के दौरान समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी विभागीय योजनाओं एवम् कार्यों की नवीनतम सूचनाओं सहित अनिवार्य रूप स्वयं उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, ताकि आम जन-मानस की शिकायतों और समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा सके।