गृह-व्यावसायिक करों से लेकर दरों की बढ़ोतरी तक पर भड़की कांग्रेस
संवाद सहयोगी
रुड़की। महानगर कांग्रेस का धरना नगर निगम द्वारा बढ़ाए जा रहे गृह व व्यवसायिक कर से लेकर ऊर्जा निगम द्वारा बढ़ाई गई बिजली की दरों तक पर केंद्रित रहा। कांग्रेस ने नगर में हर बरसाती मौसम में होने वाली जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर किए जाने वाले सरकारी प्रयासों को भी जनता के साथ धोखा बताया। इसके लिए पार्टी ने नगर निगम भवन पर धरना प्रदर्शन किया जिसमें तमाम कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया।
कलियर विधायक फुरकान अहमद ने धरना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए गांवों को भी हाउस टैक्स और कमर्शियल टैक्स में शामिल किया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध है और बढ़ोतरी भी गलत है जिसका विरोध करते रहेंगे जब तक इसे खत्म नहीं कर दिया जाता।
पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी ने कहा कि नगर निगम रुड़की को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के नाम पर वोट लेने वाले सबसे ज्यादा लूट रहे हैं और जनता पर टैक्स थोपने का प्रयास कर रहे हैं जो कि न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि महानगर कांग्रेस ने इसके विरुद्ध आवाज बुलंद कर जनहित का काम किया है।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि रुड़की नगर निगम भ्रष्टाचार में लिप्त है और जनता के धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रुड़की नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स ओर कमर्शियल टैक्स की बढ़ोत्तरी को रुड़की की जनता किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल से सोलानी नदी का पुल नहीं बना है और अगले महीने से रुड़की में जल भराव की समस्या दोबारा से खड़ी हो जाएगी क्योंकि नगर निगम जल भराव की समस्या को खत्म नहीं करना चाहता है। उसका एकमात्र कारण है कि जल भराव की आड़ में करोड़ों रुपए की हेरा फेरी हर साल की जाती है। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेसी रुड़की की आम जनता के साथ लूट नहीं होने देंगे तथा जनहित की लड़ाई को जारी रखा जाएगा। धरना सभा स्थल पर प्रशासन की तरफ से तहसीलदार रुड़की विकास अवस्थी ने कांग्रेस नेताओं से सारी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और आश्वस्त किया कि वे इस विषय में शासन को पत्र लिखेंगे तथा प्रयास करेंगे कि उपरोक्त हाउस टैक्स और कमर्शियल टैक्स की बढ़ोतरी ना हो। उन्होंने नए शामिल किए गए क्षेत्र को भी हाउस टैक्स और कमर्शियल टैक्स की परिधि से बाहर रखने की बात पर सहमति जताई। प्रशासन के आश्वासन से आश्वस्त होकर धरना स्थगित कर दिया। इस अवसर पर डॉ सुरेन्द्र प्रजापति, प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी, वीना आनंद, यास्मीन खान, ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अहमद, वरिष्ठ नेता हाजी सलीम खान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्कराज सैनी, जिला उपाध्यक्ष अजय चौधरी, पी सी सी सदस्य डॉ अता उर रहमान, पूर्व पार्षद संजय तोमर, पार्षद ताहिर चौधरी, पार्षद फजल उर रहमान, पार्षद प्रत्याशी गण, नवीन जैन, विशाल सहगल, मेला राम प्रजापति, गुलशनवर गुल्लू, आजम घोसी, निशु सैनी, डॉ हरविंदर सिंह सरदार, अमित कुमार, विकेश सैनी, जसबीर सिंह, एडवोकेट एसपी त्यागी, सेवा राम चौधरी, अजय राणा, अश्विनी, गौरव, मिंटू जायसवाल, नन्द लाल यादव, सोम दत्त, निखिल सैनी, मुनेश त्यागी, मदन पाल बढ़ाना, गोविन्द राणा, भानु प्रताप आशीष चौधरी जिला अध्यक्ष एन एस यू आई मोहित त्यागी, जिला महामन्त्री काँग्रेस, शाहबुद्दीन राणा सभासद यूथ कॉंग्रेस विधानसभा अध्यक्ष, सुभाष सैनी, सरदार जसबीर सिंह, सुधीर चौधरी वरिष्ट नेता, संजीव राणा वरिष्ट नेता मोहसीन गौड़, सन्नी बालियान, ओम पाल मालिक, नितिन सैनी, तबरेज आलम, अजय राठौर, मक़सूद हसन, जसविंदर सिंह ,बेनी प्रसाद सैनी, अनिल पुंडीर, तस्लीम, विरेन्द्र शर्मा, विकास सैनी, डॉ राजेन्द्र सैनी, ऋषि पाल सैनी, जावेद खान, विक्रांत राणा, साजिद आदि सैंकड़ों कांग्रेस जन शामिल रहे।