खानपुर क्षेत्र में सिडकुल की मंजूर धनराशि को रोकें

एम हसीन

रुड़की। खानपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जारी प्रतिस्पर्धा लोमहर्षक स्थिति में जा पहुंची है। खानपुर क्षेत्र में उमेश कुमार के मुकाबले भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव हारी रानी देवयानी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक अजीब मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में आग्रह किया है कि खानपुर क्षेत्र में स्वीकृत सिडकुल के लिए जारी की जाने वाली धनराशि को रोका जाए। रानी देवयानी की इस मांग को क्षेत्र में बेहद दुर्भाग्यपूर्ण माना जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सिडकुल का उद्घाटन प्रहलादपुर में पूरे लाव-लश्कर के साथ कराया था। उद्घाटन अवसर पर सिडकुल के अलावा प्रशासन के अधिकारी, मीडिया और उमेश कुमार समर्थक स्थानीय लोगों की खासी भीड़ जुटी थी। उसके कुछ समय बाद उमेश कुमार के कार्यालय से सिडकुल स्थापना में प्रयोग करने के लिए धनराशि स्वीकृति और धनराशि जारी होने के अधिकृत पत्र भी जारी किए थे। तब इसकी मीडिया में खासी चर्चा भी हुई थी।

अब इसे लेकर रानी देवयानी द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में बताया गया है कि अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए खानपुर विधायक रहते हुए उनके पति प्रणव सिंह चैंपियन ने सिडकुल मंजूर कराया था जिसका शासनादेश 7 जनवरी 2022 को जारी हुआ था। बताया गया है कि इसी विकास कार्य के लिए क्षेत्र के मौजूदा विधायक उमेश कुमार ने धनराशि स्वीकृत करा ली है। पत्र में मांग की गई है कि चैंपियन द्वारा कराए गए इस कार्य का श्रेय उमेश कुमार को जा सकता है और इसका लाभ भाजपा विरोधी लोगों को मिल सकता है। रानी देवयानी ने यह भी कहा है स्टेट सेक्टर के अंतर्गत स्वीकृत इस प्रस्ताव के लिए धनराशि भी अत्यधिक मंजूर की गई है। उन्होंने मांग की है कि मुख्यमंत्री धनराशि को जारी होने से रोकें।