सोलानी नदी पर पुल के निर्माण का रास्ता हुआ साफ,

केंद्रीय निधि से स्वीकृत हुए 40 करोड़ : प्रदीप बत्रा

एम हसीन

रुड़की। बहुप्रतीक्षित सोलानी पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने सी आर एफ के तहत 40 करोड़ रुपए का बजट पुल के निर्माण के लिए स्वीकृत कर दिया है। इसकी घोषणा नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज नेहरू स्टेडियम में की। राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में लगाए गए बहु उद्देशीय शिविर में अपना वक्तव्य देते हुए प्रदीप बत्रा ने यह जानकारी दी और फिर बाद लोक निर्माण विभाग रुड़की के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की।

गौरतलब है कि रुड़की को हरिद्वार से जोड़ने वाला सोलानी नदी का पुल कमजोर हो जाने के कारण 2023 में भारी यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। लोक निर्माण विभाग ने इसके नव निर्माण का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा था लेकिन राज्य सरकार ने केंद्र की सी आर एफ योजना के तहत धन आवंटित करने के आग्रह के साथ इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेज दिया था।

पिछले दो सालों में पुल बंद होने के कारण रुड़की के लोगों को खासी कठिनाई का सामना करना पड़ा है। यही कारण है कि यह मामला बार-बार राज्य विधानसभा में भी उठता रहा है। हाल में सम्पन्न विधानसभा के बजट सत्र में भी नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने इस मुद्दे को उठाते हुए इसके शीघ्र निर्माण की मांग की थी। वे पहले भी सदन में यह मांग कई बार उठा चुके थे। कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने भी अपने स्तर पर यह मामला विधानसभा में उठाया था।

दूसरी ओर यह मामला चूंकि स्थानीय लोगों की समस्या का कारण बन रहा था इसलिए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी सहित विपक्ष के कई नेताओं ने इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को मांगपत्र भी दिए थे और धरना-प्रदर्शन आदि भी किए थे। पिछली सर्दियों में जब इसे लेकर राजनीतिक गर्मी खूब बढ़ी थी तब लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी ने प्रेस को बयान देकर बताया था कि प्रस्ताव केंद्र सरकार को प्रेषित किया गया है। अब इस प्रस्ताव को केंद्र की मंजूरी भी मिल गई है और इसके लिए बजट भी आवंटित कर दिया गया है। यह घोषणा प्रदीप ने की और इसे भी राज्य सरकार की तीन वर्षों की उपलब्धि का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहितों को लेकर गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रही है और उसका कार्यकाल बेहद सफल रहा है। बाद में लोक निर्माण विभाग के सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की है।