संवाद सहयोगी
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला, महानगर एवं प्रदेश अनुषांगिक संगठनों, प्रकोष्ठों एवं विभागों के अध्यक्षगण का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के संपन्न हुआ। शिविर समापन अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अप्रैल माह से लगातार जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों पर इसी तरह के प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास भाजपा सरकार के विरोध में सैकड़ों मुद्दे हैं। आप सबको जनता का सारथी बनना है। उन्होंने कहा जिला एवं ब्लाक प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से महिलाओं, युवाओं, दलितों एवं अल्पसंख्यकों को जोड़ने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा शिविर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण शिविर के चैयमेन सचिन रावत सभी को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे।
उन्होंने जिलाध्यक्षगण का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव “सर्वधर्म संम्भाव’’ की बात की है और आगे भी इसी स्लोगन के साथ काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसी भी मंत्री पर लगाम नही लगा पा रहे हैं। जिसके मन जो आये कहता और करता जा रहा है, जिससे देवभूमि शर्मसार हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए राज्य की जनता को गुमराह कर रही है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार में जितना भ्रष्टाचार हो रहा है वह सभी लोगों के सामने है।
प्रशिक्षण शिविर के चैयमेन सचिन राव ने शिविर में आये हुए नेतागण को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र, राज्य एवं स्थानीय मुद्दों पर फोकस करना है, ताकि हम जनता की आवाज बन सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी नही है, बस उन मुद्दों को केवल और केवल जनता तक पहुंचाने की जरूरत है।
प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, पूर्व विधायक ललित फर्सवाण, जिला कांग्रेस कमेटी पिथौरागढ़ की अध्यक्ष अंजु लुण्ठी, महानगर देहरादून के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, सेवादल चाीफ हेमा पुरोहित, डॉ. प्रदीप जोशी, चम्पावत के अध्यक्ष पूरन सिंह कठायत, डॉ. प्रेम बहुखण्डी, बागेश्वर के अध्यक्ष भगवत सिंह डसीला, अल्मोड़ा भूपेन्द्र सिह भोज, नैनीताल राहुल छिमवाल, महानगर हल्द्वानी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट, उधमसिंहनगर के अध्यक्ष हिमांशु गावा, काशीपरु महानगर के अध्यक्ष मुर्सरफ अली, रूद्रपुर के अध्यक्ष सी. पी. शर्मा, रानीखेत के अध्यक्ष दीपक किरोला, महानगर रुड़की के अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, हरिद्वार ग्रामीण के अध्यक्ष राजीव चौधरी, रुड़की ग्रामीण के अध्यक्ष विरेन्द्र जाती, महानगर हरिद्वार के अध्यक्ष अमन गर्ग, परवादून के अध्यक्ष मोहित उनियाल, देवप्रयाग के अध्यक्ष उत्तम असवाल, टिहरी के अध्यक्ष राकेश राणा, पुरोला के अध्यक्ष दिनेश चौहान, उत्तरकाशी के अध्यक्ष मनीश राणा, रूद्रयाग के अध्यक्ष कुवर सजवाण, कोटद्वार जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, पौडी के अध्यक्ष विनोद नेगी, महानगर कोटद्वार के अध्यक्ष प्रवीन सिंह रावत, पछुवादून से राकेश नेगी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।