कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी हाजरा बानो के लिए मांगे वोट

संवाद सहयोगी

पीरान कलियर। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए यहां कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो के पति मोहम्मद अकरम ने अपना सबसे बड़ा कार्ड खेल दिया। उन्होंने सहारनपुर के फायर ब्रांड पार्टी सांसद क़ाज़ी इमरान मसूद को मैदान में उतार दिया। क़ाज़ी इमरान मसूद ने लोगों को आगाह किया कि वे जाति-बिरादरी के झांसे में आए बगैर हाजरा बानो के पक्ष में मतदान करें क्योंकि वे ही इलाके की तरक्की के लिए कार्य कर सकती हैं।

गौरतलब है कि मुकर्रबपुर की पूर्व प्रधान हाजरा बानो यहां नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी हैं। उन्हें स्थानीय कांग्रेस विधायक हाजी फुरकान अहमद का समर्थन भी हासिल है। उन्हीं के लिए एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आज क़ाज़ी इमरान मसूद यहां महमूदपुर में पहुंचे। उन्होंने हाजरा बानो के विषय में बोलते हुए कहा कि वे पूर्व में जन-प्रतिनिधि रह चुकी हैं और अनुभवी महिला हैं। उनका पहले भी विकास कार्य कराने का इतिहास है और वे आगे भी विकास कार्य कराएंगी। उन्होंने स्थानीय विधायक द्वारा कराए गए विकास कार्यों का संक्षिप्त उल्लेख किया और कहा कि जब हाजरा बानो चुनाव जीत जाएंगी तो दोनों जन-प्रतिनिधि मिलकर तरक्की के लिए कार्य करेंगे। सभा में मौजूद हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है और सबके लिए काम करती है। हरिद्वार देहात की पार्टी विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि कांग्रेस की मजबूती से क्षेत्र के लोगों को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर प्रत्याशी पति प्रधान अकरम के अलावा राव अफजल अली, तामोश सिद्दीकी, मोहसिन सिद्दीकी, मान्ना आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।