प्रत्याशियों को जमानत राशि जमा करने में न आए दिक्कत, निर्वाचन आयोग की व्यवस्था
संवाद सहयोगी
देहरादून। निकाय चुनाव की जारी प्रक्रिया को निर्बाध रूप से जारी रखने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग ने भारतीय स्टेट बैंक शनिवार व रविवार को खुला रखने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में राज्य के सचिव राहुल कुमार गोयल ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को बैंकों के लिए निर्देश जारी करने का आदेश किया है।
गौरतलब है कि निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि 30 दिसंबर अर्थात तक जारी रहेगी। इस बीच चौथा शनिवार होने के कारण शनिवार को और रविवार को बैंकों की छुट्टी निर्धारित है। चूंकि प्रत्याशियों को जमानत राशि बैंक में ही जमा करनी है, इसलिए समस्या के समाधान के तौर पर भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाओं को शनिवार और रविवार को भी खुला रखने का निर्णय लिया गया है। सचिव राहुल कुमार गोयल ने इसके लिए जिलाधिकारियों को व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया है।