आईआईटी सेवानिवृत कर्मचारियों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

संवाद सहयोगी

रुड़की। आईआईटी सेवानिवृत कर्मचारी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में विगत एक माह से चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आज समापन हो गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता के ओवर ऑल चैंपियन इस वर्ष भी पिछले वर्ष के रवि मोहन ही रहे। इसके अलावा बेस्ट हूटर का पुरस्कार सुरेंद्र साहनी को मिला। इसके साथ ही विजेता खिलाड़ियों और टीमों को मैडल देकर सम्मानित किया गया।

आईआईटी परिसर स्थित ओपी जैन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महानिदेशक सेंट्रल इंस्टीट्यूट पेट्रो केमिकल इंजियनरिंग एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार प्रोफेसर डॉक्टर शिशिर सिन्हा रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए कहा कि खेल की कोई उम्र और कोई सीमा नहीं है। जहां खेल मनोरंजन का साधन है तो वहीं स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि अपने काम के साथ कर्मचारियों ने खेल में बढ़-चढकर भागीदारी की, यह सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि आईआईटी प्रोफेसर एवं क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार ने कहा कि एक माह तक चले खेलों में खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया। उन्होंने कहा कि खेलों के साथ आपसी संबंधों को भी खिलाड़ियों ने मजबूत किया है, जो भविष्य के लिए भी सुखद है। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रोफेसर नरेन्द्र सिंह, कर्नल दीपक ठाकुर, लोजमो संयोजक सुभाष सैनी, राजकुमार सिंधु, शशि चौधरी ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सभी अतिथियों ने विभिन्न खेलों यथा क्रिकेट, बास्केट बॉल, बैड मिंटन, दौड़ आदि में विजयी रहे खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। 11 मैडल जीतकर ओवर ऑल चैंपियन रहे रवि मोहन का सम्मान ट्रॉफी के साथ किया गया। इसके साथ ही पैरामेडिकल खिलाड़ी अनिवेश सिंह हुड्डा ने सामान्य वर्ग में प्रतिभाग करते हुए छह मैडल जीते। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो इंद्रवीर सिंह और संचालन मानपाल शर्मा ने किया। क्लब के अध्यक्ष ठाकुर राजपाल सिंह ने कहा भविष्य में इन खेलों को और भी बड़े स्तर पर किया जाएगा। इस अवसर पर ठाकुर दलजीत सिंह, अनिल शर्मा, चौधरी शिवकुमार, सीताराम शर्मा, प्रदीप सिंह चौहान, लेखराज,अरविंद कपिल, विजय पाल, सेठपाल सिंह, वरुण त्यागी, रजत कुमार, जैन सिंह सैनी, एलएस हुड्डा, आदि लोग मौजूद रहे।