राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत इमलीखेड़ा में हुआ दीपदान

संवाद सहयोगी

भगवानपुर। नगर पंचायत इमलीखेड़ा की अधिशासी अधिकारी श्रीमती अंजू चौहान ने कहा है कि राज्य का सर्वांगीण विकास ही उत्तराखंड के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना काम सच्ची निष्ठा से राज्यहित को ध्यान में रखकर करें।

वे उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत इमलीखेड़ा द्वारा अमृत सरोवर पर आयोजित दीपदान कार्यक्रम का अवसर कर उपस्थितजनों को संबोधित कर रही थी।

कार्यक्रम में नगर पंचायत के वरिष्ठ सहायक आशु वर्मा, साहब सिंह, मोहित, आकाश, रजत, प्रीति, दामिनी, शमशाद, सौरव, तस्लीम, अमित, वैभव, लोकेंद्र एवं नगर पंचायत इमलीखेड़ा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक पप्पू कश्यप, पंकज पाल, राजीव सिंघल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।