इंस्पेक्टर मंगलौर शांति कुमार ने किया फीता काटकर उद्घाटन

संवाद सहयोगी

मंगलौर। मरहूम विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की पहली बरसी पर आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 62 लोगों ने रक्तदान किया। जनकल्याण के लिए एकत्रित किया गया रक्त ब्लड बैंक को सौंप दिया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए इंस्पेक्टर मंगलौर शांति कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है क्योंकि इससे मानवता की रक्षा होती है। उन्होंने कहा कि सेवा की यह भावना सामाजिक और राष्ट्रीय भावना को मजबूत बनाती है। गौरतलब है कि गत वर्ष 31 अक्टूबर को तत्कालीन मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का निधन हो गया था। इस वर्ष उनके भतीजे और नेशनल हेल्पिंग हैंड संस्था के संस्थापक चौधरी जुल्फिकार अंसारी के संयोजन में मरहूम विधायक की पहली बरसी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। उन्होंने मरहूम विषयक को मंगलौर के समाज का का सच्चा सेवक बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा जन कल्याण के लिए कार्य किया और रक्तदान शिविर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। रक्तदान शिविर में तकनीकी सहायता रुड़की सिविल हॉस्पिटल के तकनीकी स्टाफ ने उपलब्ध कराई। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र और आयोजकों को गिफ्ट भी प्रदान किए। शिविर संयोजक चौधरी जुल्फिकार अंसारी ने पूरा समय मौके पर मौजूद रहकर रक्तदाताओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखा और उन्हें आवश्यक खाद्य व पेय सामग्री उपलब्ध कराई। ध्यान रहे कि जुल्फिकार अंसारी बसपा नेता हैं और आसन्न निकाय चुनाव में पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष पद के टिकट के दावेदार भी हैं। शिविर के आयोजन में मनोज शर्मा, रजत, सेठराज, विजय भारद्वाज, बैजू स्टीफन, मांगेराम, आरिफ अंसारी, वक़ार, सलमान तारिक़ आदि का विशेष सहयोग रहा।