रक्त की आवश्यकता पूरी करने में किया जाएगा योगदान

नागरिक ब्यूरो

मंगलौर। डेंगू की बीमारी के मद्दे नजर महसूस की जाने वाली रक्त की आवश्यकता को पूरा करने की दिशा में अपना योगदान सुनिश्चित करने हेतु चौधरी जुल्फिकार अंसारी आगामी 30 अक्टूबर को अपने हवेली पर स्थित अपने कार्यालय पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे। उपरोक्त जानकारी उनके द्वारा एक वीडियो जारी करके दी गई है।

यूं तो रक्त की आवश्यकता हर समय रहती है लेकिन डेंगू के प्रकोप के दौर में विशेष रूप से इसकी आवश्यकता महसूस की जाती है। मौजूदा समयावधि में डेंगू के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। यही कारण है चौधरी जुल्फिकार अंसारी ने इसी अवधि में रक्तदान शिविर लगाने का इरादा कायम किया है। इस बाबत जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि शिविर को लेकर उनके समर्थक युवाओं में खासा उत्साह है और वे मानवीय भावना के आधार पर अधिक से अधिक योगदान देने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में तकनीकी सहयोग सरकारी चिकित्सा तंत्र का रहेगा जो निर्धारित समय पर अपनी सेवाएं प्रस्तुत करने हेतु उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिविर के लिए तकनीकी टीम से समय लेकर ही उसकी तिथि सुनिश्चित की गई है।

गौरतलब है कि चौधरी जुल्फिकार अंसारी मंगलौर नगर के प्रबुद्ध नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक व्यक्ति हैं। वे मंगलौर नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ने को दृढ़ प्रतिज्ञ हैं लेकिन उसमें अभी समय है। फिलहाल वे इस शिविर का आयोजन अपने सामाजिक दायित्व के तहत कर रहे हैं।