दिवंगत रोहन की याद में लगाया गया शिविर

संवाद सहयोगी

हरिद्वार। दिवंगत रोहन की याद में रोहन फाउंडेशन ट्रस्ट ने रक्तदान शिविर लगाकर कुल 68 यूनिट रक्त एकत्रित किया। कुल 85 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया और बाद में जन कल्याण के लिए रक्त ब्लड बैंक को सौंप दिया गया।

रोहन फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती रीना रानी द्वारा बताया गया कि वे अपने दिवंगत बेटे रोहन के जन्मदिन के अवसर पर गत 6 वर्षों से लगातार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं। साथ ही फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष इंदराज गौतम द्वारा बताया गया कि इस बार उनके ट्रस्ट द्वारा आज ही के दिन जिला सहारनपुर की ब्लड बैंक शाखा में भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

साथ ही फाउंडेशन सदस्य दीपक कुमार ने कहा कि आपका दान किया हुआ रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है। रक्तदान की महत्ता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मौका दीजिए अपने खून की किसी के रगो में बहने का, ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का।

इस मौके पर संस्था के दोनों स्थानों पर 85 लोगों ने प्रतिभाग किया गया, जिसमें कुल 68 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। इस मौके पर डॉ रविंद्र चौहान ने संस्था का धन्यवाद अर्पित किया और उनके द्वारा किए गए इस महान कार्य हेतु उन्हें एक प्रमाण पत्र व धन्यवाद पत्र दिया गया। इस मौके पर आशुतोष सक्सेना, सीमा राठी, वैभव लांबा, अनिल कुमार, राजकुमार, प्रीत कौर, चंद्रेश, प्रदीप, अमित कश्यप, वर्षा देवी, मनोज कुमार, रघुवीर, भगत सिंह, वैभव लंबा आदि उपस्थित रहे।