जिलाधिकारी के आदेश पर ठेकों पर किए गए औचक निरीक्षण में उभरे तथ्य

संवाद सहयोगी

हरिद्वार। प्रदेश भर के शराब विक्रेताओं पर राज्य सरकार की कड़ी नजर बनी हुई है। पिछले महीने मुख्यमंत्री के आदेश पर पूरे प्रदेश के सभी जिलों में जिला प्रशासन द्वारा शराब के ठेकों पर औचक छापामारी की गई थी और अनेक स्थानों पर ओवर रेटिंग का मामला दर्ज किया गया था। बाद में देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा अपने स्तर पर भी कई ठेकों पर इसी मामले में कार्रवाई की गई थी। लेकिन आज हरिद्वार जिलाधिकारी के आदेश पर कई ठेकों पर की गई औचक छापामारी से यह तथ्य उभरा है कि शराब विक्रेता व्यवस्था का अक्षरशः पालन करने को अभी तैयार नहीं हैं। आज अधिकारियों को ठेकों पर तमाम खामियां मिली। जिलाधिकारी ने सभी मामलों का संज्ञान लेकर कार्यवाही करने का आदेश दिया है।

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में समस्त उप जिलाधिकारियों व डिप्टी कलेक्टरों ने गत सायंकाल जनपद हरिद्वार में संचालित मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारियों एवं डिप्टी कलेक्टरों द्वारा 2-2 विदेशी मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। अगर छापामारी की आख्या पर गौर किया जाए तो अधिकारियों ने अधिकांश ठेकों पर बार कोड खराब पाया, सेल्समैंस के पास परिचय पत्र नहीं थे, रेट लिस्ट प्रदर्शित नहीं की गई थी या स्टॉक रजिस्टर मेंटेन नहीं था। यह शिकायत अधिकांश ठेकों पर मिली। प्रदान की गई जानकारी के अनुसार रावली महदूद, रोशनाबाद, सलेमपुर तिराहा, जमालपुर खुर्द निकट बेरियर नं0-6, सलेजफार्म, चोली खुबनपुर, भगवानपुर, ट्रक यूनियन लक्सर एवं लक्सर फ्लाई ओवर, रामनगर कैम्प रुड़की एवं मेन बाजार रुड़की, धनपुरा एवं शाहपुर शीतलाखेड़ा आदि विदेशी मुद्रा की दुकानों पर छापेमारी की गई। लक्सर ट्रक यूनियन ठेके पर 5 रुपए की ओवर रेटिंग का मामला भी पाया गया। जिलाधिकारी ने अनियमितता बरतने वालों एवम् ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।