गांधी जी ने पूरी दुनिया को दिया शांति का संदेश
महानगर कांग्रेस द्वारा जयंती पर याद किए गए गांधी – शास्त्री
संवाद सहयोगी
रुड़की। गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर महानगर की अगुवाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। गांधी वाटिका स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि गांधी जी ने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया था। वही लाल बहादुर शास्त्री ने भारत के विकास को एक नई दिशा देने का काम किया था। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी न केवल सादगी के प्रतीक थे बल्कि उनके द्वारा अहिंसा की एक ऐसी धारा चलाई गई जिसने देश को आजादी दिलाने का काम किया। स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर इस देश के किसान एवं जवान को श्रेष्ठ बताया। प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए नमन किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डॉ. श्याम सिंह नांगियान, श्रीगोपाल नारसन, सुरेंद्र सैनी, मेला राम प्रजापति, मुल्कीराज सैनी, संजय गुड्डू पार्षद, आशीष चौधरी, सुशील कश्यप, भूषण त्यागी नीरज अग्रवाल, डॉक्टर मीर हसन, मोहित त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अहमद, नीरज सैनी, नसीम अहमद, मुबाशिर डवोकेट, रितु कंडियाल, यासमीन, वीना आनंद, ज़ाकिर, उम्मेद गाजी, मकसूद हसन अजय राठौर, अब्दुल कादिर, उस्मान आदि उपस्थित रहे। अंत में मिष्ठान का वितरण भी किया गया।