नारसन में शुरू हुई जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी

रुड़की। ब्लॉक प्रमुख नारसन चौधरी कविंद्र सिंह ने कहा कि खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है; आवश्यकता है उनको तराशने की। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा होते हैं। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। ब्लॉक प्रमुख आज यहां राजा महेंद्र प्रताप स्पोर्ट्स एकेडमी गुरुकुल नारसन में आयोजित जनपद स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार आशुतोष भंडारी ने कहा कि खेल हमारे तन-मन की शक्ति के साथ-साथ हमारे आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है और तन-मन से स्वस्थ आत्मविश्वासी व्यक्ति के लिए जीवन में कोई भी कार्य कठिन नहीं है। संयोजक तथा खंड शिक्षा अधिकारी नारसन मैराज अहमद ने कहा कि वर्तमान समय में पढ़ना-लिखना जितना आवश्यक है, उतना ही खेलकूद भी जरूरी है। एक अच्छे जीवन के लिए जितना ज्ञानी होना जरूरी है, उतना ही स्वस्थ होना भी जरूरी है। ज्ञान हमें पढ़ने-लिखने से मिलता है और अच्छा स्वास्थ्य हमें खेलकूद से मिलता है। उन्होंने कहा कि देश में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की कमी नहीं है। क्रिकेट हो या हॉकी, बैडमिंटन हो या टेैनिस हो अथवा कुश्ती, निशानेबाजी हो या बॉक्सिग, इन सभी खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने सफलता के झंडे गाडे हैं। उन्होंने कहा कि खेल जीवन मे प्रतिस्पर्धा लाकर निरन्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। अतिथिगण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कई किया छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सबकी वाहवाही लूटी। आज की खेल प्रतिस्पर्धा में खेल प्रतिभाओं ने अपना लोहा मनवाया। 600 मीटर दौड़ (बालक) प्रथम स्थान पर विशाल (बालाजी एकेडमी, लक्सर), द्वितीय स्थान पर मनीष कुमार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मो. बुजुर्ग, (लक्सर), तृतीय स्थान पर ऋषभ कश्यप, ज्ञानसरोवर जूनियर हाई स्कूल लिब्बरहेडी रहे। वही
600मी० दौड – (बालिका) वर्ग में प्रथम स्थान पर विधि पाल, राजकीय जूनियर कन्या स्कूल बौंगला (बहादराबाद) द्वितीय स्थान पर, परी नन्हीं दुनिया जूनियर हाई स्कूल (रायसी) लाईबा, झमेल सिंह उच्च प्रा०वि० मुंडलाना तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक सब जूनियर बालिका में प्रथम स्थान पर नारसन से रूबी, लक्सर से गुंजन द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर नारसन से सृष्टि, तश्तरी फेंक बालिका सब जूनियर में भगवानपुर से तानिया प्रथम,लक्सर से गुंजन द्वितीय एवं भगवानपुर से चांदनी तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक सब जूनियर बालक भगवानपुर से अनिकेत प्रथम, नारसन से निशांत द्वितीय एवं नारसन से प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे।

तश्तरी फेंक सब जूनियर बालक में नारसन से प्रिंस प्रथम, रुड़की से वासिद द्वितीय एवं भगवानपुर से अनिकेत तृतीय स्थान पर रहे।वहीं 50 मीटर प्राथमिक बालिका दौड़ में नारसन से मानसी प्रथम, नारसन से परी द्वितीय एवं भगवानपुर से अवनी कौर तृतीय स्थान पर रही। क्रीडा प्रतियोगिता में मुकेश चौहान, राजीव कुमार शर्मा, शालिनी गोस्वामी, संजय वत्स, अंजेश, अश्वनी चौहान, जितेंद्र चौधरी, गंगा प्रसाद, अरविंद शर्मा, रोबिन कुमार, विवेक राठी, बीर सिंह, केहर सिंह, ठाठ सिंह, जितेंद्र कुमार, दर्शन पंवार, गोपाल भट्टाचार्य, मासूम अली, शकील अहमद, पवन सैनी, राकेश पंवार, अजय पुंडीर, अरुण शर्मा, मनोज धीमान, वी पी सिंह, पूनम लता, रविराज, अमरीश, अमित चतुर्वेदी, परमिंदर, दिनेश बड़वाल, किरतपाल, आशीष कुमार, कमला राणा, विपिन सकलानी आदि मौजूद रहे।