नमामी गंगे के तहत रुड़की एसटीपी सालियर में अनुरक्षण शाखा गंगा ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान
संवाद सहयोगी
रुड़की। 17 सितंबर प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर प्रारंभ हुआ और 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत एसटीपी सालियर और माही गिरान में विशेष विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अनुरक्षण शाखा गंगा के तत्वावधान में चलाए गए इस अभियान में मुख्य अतिथि के रुप में सायंकाल महाप्रबंधक टी आर एम महाप्रबंधक मुख्यालय डी के सिंह शामिल हुए।
कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए सहायक अभियंता जुनेद गौड ने स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए आयी संस्थाओं का आह्वान करते हुए कहा कि एसटीपी कैंपस में सभी लोग स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। साथ ही अपने घरों के आसपास भी विशेष सफाई रखें, जिससे स्वच्छता के प्रति विशेष संदेश देश में जाये। उन्होंने बताया कि नमामी गंगे के तत्वाधान में उत्तराखंड जल संस्थान गंगा ने संस्थाओं के साथ मिलकर इस स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने के लिए काम कर रहा है। इसके अंतर्गत घाटों की सफाई, अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई व वृक्षारोपण का अभियान दो हफ्ते तक चलेगा। इसमें सभी संस्थाएं भी बढ़ चढ़कर भाग ले रही हैं। उन्होंने रुड़की के नागरिकों एवं संत महात्माओं से अपील की कि वे लोगों को अपने प्रवचनों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करें ताकि पर्यावरण स्वच्छ हो और नदी के तटीय इलाके स्वच्छ व सुंदर नजर आएं। मैक समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार झा ने बताया कि उनकी संस्था सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़कर भाग लेती है। इस बार भी प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 17 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान में संस्था बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। मुख्य अतिथि डीके सिंह ने बताया कि गंगा और नगर की स्वच्छता बनाए रखना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सभी प्रमुख नदी व तटीय इलाकों पर स्वच्छता अभियान में सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी युवाओं का दायित्व है कि वे अपने देश को सुंदर और स्वच्छ बनाएं। इसके लिए स्वच्छता पखवाड़े में ही नहीं बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में वे इस सफाई सफाई अभियान को निरंतर चलाते रहें ताकि हम अपने क्षेत्र को और देश को स्वच्छ और हरा भरा कर सकें। इस अवसर पर प्लांट इंचार्ज सुशील मिश्रा, निवेश फारूक, श्याम सुंदर समेत अनेक लोग और संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।