महिला सहायता समूहों को दिए जाएंगे विकास खंड कार्यालयों में पड़े खाली भवन
संवाद सहयोगी
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कहा है कि खंड विकास अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करें ताकि विकास योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा विकास खंड कार्यालयों में खाली पड़े भवनों की सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि वे महिला सहायता समूहों को अलॉट किए जा सकें।
सी डी ओ ने जनपद में चल रहे विकास कार्यों तथा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिनस्थों से दो टूक कहा कि विकास कार्य धरातल पर दिखाई दें। उन्होंने कहा कि विकास मापदंड के आधार पर प्रत्येक माह विकास खंडों की रैंकिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत स्थायी प्रकृति के कार्य प्राथमिकता से की जाएं ताकि स्थायी संपत्तियों का सृजन हो, जिनका उपयोग जनहित में लंबे समय तक किया जा सके। मनरेगा के अंतर्गत समयबद्धता से पेमेंट किया जाए। कार्य पूर्ति दर, सोशल ऑडिट, ज्योटेग में शतप्रतिशत कार्य किया जाए।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में तेजी लाकर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए अवशेष मकान 30 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला समूहों के आजीविका संसाधनों में वृद्धि हेतु एनआरएलएम तथा रीप को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। सभी खंड विकास अधिकारी फील्ड भ्रमण करना सुनिश्चित करे ताकि कार्यों में तेजी, पारदर्शिता व समयबद्धता से पूर्ण हो। पंचायतीराज विभाग तत्काल धनराशि उपयोग का उपयोगिता प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का सही से समाधान करें और शिकायतकर्ता से अवश्य बात करना सुनिश्चित करें। विकास खंडों में बने ऐसे भवन एवम करने जिनका उपयोग नहीं हो रहा है, उनकी सूची दें ताकि महिला स्वयं सहायता समूह को आउटलेट के लिए दिया जा सके। बैठक में परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।